ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, “इनोवा गाड़ी” में सड़क के रास्ते हरिद्वार से यूपी ले जारी है पुलिस

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी पुलिस देर शाम यंहा पंहुची थी और टीम डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर साथ ले गई। यूपी सहारनपुर पुलिस और SOG की टीम यंहा पंहुची थी। वही गिरफ्तार कर साथ ले गई।

महंत नरेंद्र गिरी की प्रयागराज में मौत के बाद यूपी पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था जिसमे उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरिको मौत की वजह बताया था। उसके बाद ही पुलिस उन्हें संदिग्ध मान रही थी। आज शाम से ही उत्तराखंड पुलिस उनके कांगड़ी गाजीवाली स्थित आश्रम पंहुच गई थी और उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा था। रात करीब साढ़े 10 बजे यूपी पुलिस की सहारनपुर SOG की टीम पंहुची और बैंड कमरे में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर साथ ले गई।

हरिद्वार की एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आनंद गिरी को राज्य में लेकर चली गई है क्योंकि यह मामला उत्तर प्रदेश का है ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.