मौत और मोक्ष यहाँ दोनों पाने आते है लोग

26 FEB 18
[responsivevoice button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen this News
“]
धर्म नगरी हरिद्वार में आए दिन लगने वाले मेले और यहां आने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगो की चौकशी के लिए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली हैं आपको बता दे की बाहर से आने वाले यात्री और स्थानीय निवासी धर्मनगरी हरिद्वार में पुल से गंगा में छलांग लगा कर सुसाइड करते रहते है इन सुसाइड के बढ़ते ग्राफ को देखकर और ऐसे लोगो पर लगाम लगाने के उद्देश्य को लेकर प्रशासन अब जमीनी स्तर पर काम करने की बात कर रहा है

धर्मं नगरी हरिद्वार में आए दिन लगने वाले मेलो में आप अक्सर आते होंगे लेकिन हरिद्वार की हरकी पैड़ी तक पहुँचने से पहले आप कई ऐसे पुलों से होकर गुजरते है जिनका अंदाज शायद ही आपको हो अंग्रेजो के समय के बने ये पुल जर जर अवस्था मे हो चुके हो संबंधित विभाग इनसे गुजरने को किसी जोखिम से कम नहीं बता रहा हैं ऐसी स्थिति में पुलों की छोटी रेलिंग जहां खुले में मौत को न्योता दे रही है हालांकि सीटी मजिस्ट्रेट और उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के अधिकारी जल्द कार्य योजना बनाकर इसको ठीक कराने पुलों पर जाली लगाने और अन्यत्र व्यवस्था की बात कर रहे हैं।

आए दिन गंगा में छलांग लगाकर मौतों का केंद्र बन चुके दर्जनों सुसाइड पॉइंट को चिन्हित कर जल्द रेलिंग लगाने का शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक दावा कर रहे हैं।

गर्मी के मौसम में यात्रा सीजन में यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ से पहले जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं लेकिन आने वाले तीर्थ यात्रियों को क्या बेहतर सुविधाओ प्रशासन उपलब्ध करवा पाता है ये देखना महत्वपूर्ण होगा क्योकि गर्मी के मौसम में गंगा स्नान के दौरान इन तमाम सुसाइड पॉइंट पर कोई न कोई हादसा प्रशासन के सामने भी किसी चुनोती से कम नहीं हैं।[/responsivevoice]

Front Page Bureau

Front Page Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This function has been disabled for Front Page Newz.