3 दिवसीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ

हरिद्वार 10 जुलाई। 20वीं प्रदेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी-पुलिस तैराकी तैराकी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022* का शुभारंभ के अवसर पर आयोजन सचिव-सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी ददन पाल के द्वारा मुख्य अतिथि पूरन सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उत्तराखंड का स्वागत कर उनके के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

 

 

प्रोतियोगिता जीवन रक्षक प्रशिक्षण केंद्र (तरणताल) 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में आज दिनांक 10 जुलाई 2022 से 12 जुलाई 2022 3 दिवस तक चलेगी जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जनपदों-वाहिनीयों की 16 टीमो के 320 महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

 

प्रथम दिवस के खेलों के क्रम में 1500 फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम मुख्य-आरक्षी मनेंद्र कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी, द्वितीय स्थान-आरक्षी विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय, द्वितीय स्थान-आरक्षी मनजीत रावत 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार ने प्राप्त किया।

 

उक्त प्रतियोगिता में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार अरुणा भारती, सहायक सेनानायक कमलेश पंत, सहायक सेनानायक, हीरा सिंह बिजल्वान आदि उपस्थित रहे।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.