धर्मनगरी को नशे की दलदल में झोंकने की साजिश का भंडाभोड़, अवैध चरस के साथ हरिद्वार के 4 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखे कौन कौन पकड़े गए नशे के सौदागर

उत्तरकाशी। धर्मनगरी हरिद्वार नशे के सौदागरों की गिरफ्त में है। उत्तरकाशी में पुलिस ने हरिद्वार के 4 युवकों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उत्तरकाशी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत इन चारो को गिरफ्तार किया है। नशामुक्ति अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस  के क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा आज संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग अभियान के दौरान स्थान बार्सू मोड़, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, भटवाडी में वाहन संख्या UK08TA-6576 (TATA ZEST) से 04 युवकों को 970 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त युवकों के कब्जे से 14000 रु0 की नगदी भी बरामद की गई है।

यह युवक चरस तस्कर बताए जा रहे है जो बड़े स्तर पर हरिद्वार सहित अन्य की स्थानों पर चरस के धंधे में लगे हुए है। पकड़े गए युवकों में  हरिद्वार के कनखल के चोपटा मोहल्ला निवासी राजीव गौतम, पंकज रावत निवासीगणपति धाम, जगजीतपुर, मूल निवासी सतपुली, पौड़ी गढ़वाल, दीपक राठी, गुरुकुल कांगड़ी बड़ा परिवार धोबी मोहल्ला, जगदीश सैनी द्वारिका विहार, गुरुकुल, हरिद्वार के रहने वाले है।  पकड़े गए सभी युवक 27 से 30 साल उम्र के है।

सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवकों में से एक हरिद्वार के एक चर्चित पार्षद का भाई है। पार्षद सत्तारूढ़ पार्टी के हरिद्वार के बड़े नेता का खास है और बताया जा रहा है कि यह सब युवक इन नेता के संरक्षण में ही चरस, स्मैक सहित शराब के अवैध धंधे में एक गैंग बनाकर काम कर रहे है। जानकारी के अनुसार भाजपा के इस बड़े नेता ने पुलिस पर दबाव बनाकर अपने चहेतों को छुड़वाने की बहुत कोशिश की मगर पुलिस ने इन सभी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने उक्त चारो युवकों के खिलाफ कोतवाली मनेरी में NDPS Act  की धारा 8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इनकी गाड़ी को मौके पर ही सीज कर दिया गया है, अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, चारों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.