कांग्रेस की उत्तराखंड की लिस्ट जारी होते ही कई जगह दावेदारों में असंतोष, अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी, रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत

हरिद्वार। कांग्रेस की उत्तराखंड की सूची जारी होते ही बगावत के सुर उभरने लगे है।रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भेल के श्रमिक नेता राजबीर सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने से अन्य दावेदारों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। रानीपुर से कांग्रेस का टिकट मांग रहे युवा नेता संजीव चौधरी को टिकट देने की मांग करते हुए क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को पत्र  लिखा है। पत्र में कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी बदल कर कांग्रेस नेता संजीव चौधरी को रानीपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की माँग की। कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रत्याशी नही बदला गया  तो  महासभा कर दूसरा निर्णय लेने की बात कही ।

उधर रानीपुर से ही एक अन्य दावेदार महेश प्रताप सिंह राणा भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। उनका कहना है कि वह अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी हमारे नेता है मगर जिसे यंहा से प्रत्याशी बनाया गया वह यंहा के कार्यकर्ताओं को मंजूर नही है।

संजीव चौधरी के पक्ष में पत्र लिखने वालो में एसएस चोबे,भगवान सिंह तोमर,रामअवध यादव,परशुराम यादव,अनिल कुमार सिंह,निर्मला चिल्वाल,संतोष बिष्ट,गीता क़ैठत,ममता भण्डारी,स्नेहलता चौहान,पुष्पेंद्र गुप्ता,आकाश सेनी,संजीव कुमार,नफ़े सिंह,बलबीर नेगी,मांगेराम,बीएन सिंह,भूपेन्द्र सिंह,जसबीर सिंह,कमलाकांत प्रसाद,खजान सिंह,कुसुम लाल,महेंद्र सिंह,मुसाफ़िर राम,प्रमेन्द्र,आरएस विकल,रामनारायण राम,सुरेंद्र चौधरी,संतोष यादव,नवीन राव,शालू चौहान, अरविंद कुमार व विपिन राणा आदि अनेक कार्यकर्ता रहे

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.