International Day of Yoga: अमेरिका मे टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मे स्वामी अवधेशानंद गिरी होंगे मुख्य अतिथि 

हरिद्वार। अमेरिका न्यूयार्क मे 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम मे इस बार जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी मुख्य अतिथि होंगे। योग दिवस पर योग प्रदर्शन का विशाल कार्यक्रम टाइम्स स्कवायर पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम मे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन और यूएनओ के महासचिव एंटोनिओ गुटेरस के भी शामिल होने की उम्मीद है। न्यूयार्क मे भारतीय वाणिज्य दूतावास और प्रवासी भारतीय भी इस कार्यक्रम की तैयारियों मे लगे हुए है।

स्वामी अवधेशानंद गिरी 14 जून को अमेरिका पंहुचेंगे। 14 जून से वह वंहा अनेक कार्यक्रमों मे भाग लेंगे। योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रहा है। स्वामी अवधेशानंद गिरी के योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर न्यूयार्क के भारतीयों मे बेहद उत्साह है।

टाइम्स स्क्वायार पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे स्वामी अवधेशानंद गिरी योग के साथ भारतीय संस्कृति, जीवनमूल्यों, विश्वबंधुत्व और भारतीय लोकोपकारी दर्शन पर व्याख्यान देंगे।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.