वन्य जीव बरामद

कनखल थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान उस समय बड़ी सफलता मिली जब स्कूटी सवार वन तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया पुलिस को चखमा देकर स्कूटी सवार स्कूटी छोड़कर जहां फरार हो गए वही इस दौरान पुलिस को 4 वन्य जीवों मिले तस्करों से मिले वन्य जीवों में से प्रतिबंधित प्रजाति के 2 वन्य जीवों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है।

वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी वन्य जीवों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। सीओ कनखल मनोज कात्याल ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों से प्रतिबंधित प्रजाति के बिज्जू और खरगोश बरामद हुए थे।जिसमें से एक खरगोश और दो बीजू मृत अवस्था में पाए गए जिन्हें पीएम के लिए भेजा जा रहा है।इस संबंध में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है साथ ही मौके से फरार हुए तीनों तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

वन दरोगा राजेश कुमार का कहना है कि मृत जीवों को पीएम के लिए भेजा जाएगा।जबकि एक जीव को रेस्क्यू सेंटर में भेजा जा रहा है। इनका कहना है कि तमाम वन्यजीव प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं लेकिन किस श्रेणी में आते हैं इसका वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ही फैसला करेगा।

चेकिंग के दौरान पुलिस को चखमा देकर फरार हुए तीनो वन्य तस्करों के बाद कनखल पुलिस की कार्यप्रणाली पर बडे सवाल खड़े हो रहे हैं।बड़ा सवाल ये है की सामने आने के बाद भी पुलिस की आंखों के सामने तस्कर कैसे फरार हो गए और घण्टो बीत जाने के बाद तक भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This function has been disabled for Front Page Newz.