आम आदमी पार्टी का आरोप- पंचायत चुनाव कराने से डर रही सरकार

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हार के डर से हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती।

मध्य हरिद्वार आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार पंचायत चुनाव में भाजपा की हार को लेकर आशंकित है क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है उपलब्धियां गिनाने के नाम पर भाजपा सरकार के पास सिर्फ झूठे वादे करने के अलावा और कोई भी बिंदु नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर सरकार चुनाव को टालना चाहती है इसीलिए न्यायालय में भी मजबूत पैरवी सरकार की ओर से नहीं की जा रही है।

 

उन्होंने दावा किया कि अगर आज ही चुनाव हो जाएं तो भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन सरकार घबराई हुई है और चुनाव से भाग रही है गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अपनी हार साफ देखते ही अनिल सती ने कहा कि भाजपा सरकार डरी हुई है और चुनाव नहीं कराना चाहती।

 

बैठक में कार्यकारी महिला अध्यक्ष हेमा भंडारी, संजू नारंग, प्रशांत राय, आजम भारती, दयाराम, मोतिन, ख़ालिद, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, बसंत कुमार, देवेंद्र, रविंद्र सैनी, सुखविंदर सिंह, राम चंद्र, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.