आतिक्रमण हटाने गए डीएम को देख दुकान छोड़ भागा, पान बीड़ी के खोके की आड़ में बेच रहा था विदेशी पव्वे,आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज,दुकान सीज

हरिद्वार,

हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने आज अतिक्रमण के खिलाफ करवाई की तो डीएम और अन्य अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब होने एक दूकान में अतिक्रमण हटते हुए शराब बरामद की।  इस दुकान में अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान जब कर्मचारी दूकान का सामान हटा रहे तो गट्टे के डब्बों में शराब के आधा दर्जन से ज्यादा पव्वे मिले। मजेदार बात यह है की अतिक्रमण हटाते हुए जब डीएम जब वंहा पंहुचे तो दुकानदार उन्हें देखते ही दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ।  


      शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमणविहीन  बनाने के लिए आज से जिलाधिकारी दीपक रावत ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है।  पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ आज डीएम ने देवपुरा से लेकर पुराने रानीपुर मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान डीएम जब ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज के बहार एक पान बीड़ी की दुकान पर पंहुचे तो वंहा डिब्बों में छिपकर रखी गयी शराब देखकर हैरान रह गए। डीएम ने आधा दर्जन से ज्यादा पव्वे बरामद किये।  इस दूकान पर पान बीड़ी व् अन्य सामान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही थी। डीएम ने उस दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए है।  

गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए डीएम दीपक अनूठी पहल, अब अधिकारी करेंगे गंगा की सफाई, बेहतर प्रदर्शन दिला सकता अवॉर्ड 

    अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में डीएम दीपक रावत ने कहा कि देश-विदेश में हरिद्वार की छवि बाजारों में सड़कों पर लगने वाली दुकानों के कारण काफी खराब हो रही है। इससे लोगों को सड़कों पर चलने में भी काफी दिक्कत होती है। इस अभियान को शहर के विभिन्न इलाकों में चला कर सड़क और फुटपाथ को खाली कराया जाएगा।उन्होंने कहा की पहले लोगों को प्यार से समझाया जाएगा और नहीं मानाने पर अगली बार चालान किया जायेगा। उन्होंने कहा की यदि चालान की भाषा भी उन्हें समझ नहीं आती तो दुकानों को सीज करने के साथ उन पर मुक़दमा भी दर्ज किया जायेगा।  
     डीएम ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि स्कूल कॉलेजों के बाहर पान बीड़ी गुटखा सिगरेट और शराब बिकती पाई गई। जिसमें दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान किया गया है। इसके अलावा बड़े दुकानदारों द्वारा सड़क पर लगाई गई दुकानों को भी हटाया गया।[highlight color=”yellow”]इस अभियान में हरिद्वार एसडीएम मनीष कुमार भी साथ थे।[/highlight]
   अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस फोर्स के साथ चल रहे हरिद्वार शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रकाश देवली का कहना है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के कारण बाजारों में वाहनों की काफी भीड़ है, जिस कारण सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। इसी को देखते हुए आज यह अभियान चलाया गया है और इस अभियान को आगे भी इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में जारी रखा जाएगा। आज भी कुछ दुकानों के चालान करने के साथ उन्हें सीज किया गया है।

भाभी जी अब घर पर नहीं आपको मिलेगी ऋषिकेश में, यंहा भी अपनी हँसोड़ हरकतों से बाज नहीं आ रहे टीका,मलखान,सक्सेना, तो हप्पू सिंह लगे है न्योछावर के जुगाड़ में

 

उत्तराखंड के शहीद को हजारों लोगों ने नम आखो से दी अंतिम विदाई, पूरा देश रो रहा है शहीद की बेटी की इस तस्वीर को देखकर, आप भी नही रोक पाएंगे अपने आंसू

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.