परिवार से बिछड़े बुजुर्ग पुरुष व एक महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

An elderly man and a woman separated from the family were introduced by the police to the relatives

हरिद्वार, 23 जुलाई। अपने परिवार से बिछड़ कर दर दर भटक रहे बुजुर्ग व्यक्ति को उत्तराखंड पुलिस ने उसके परिवाज़नो से मिलवाया। काँवड ड्यूटी मे देहरादून से आये उपनिरीक्षक कृष्णकान्त सिंह ने बताया की घटना शंकराचार्य चौक की है जंहा 80 साल के रामसिंह निवासी शेरगढ़ थाना आदमपुर जिला अमरोहा उत्तरप्रदेश, अपने परिवार से बिछड़ गए। जो कल दिनांक 22 जुलाई को अपने गांव से अपने लड़के भरत, पुत्र, बहु और ड्राइवर और दो नाती पोते के साथ कल रात 12 बजे सफेद रंग की कार में आए थे। उन्होंने अपनी कार को पार्किंग में खड़ी की थी। बुजुर्ग व्यक्ति आसपास घूमता रहा और उसे पार्किंग की जगह याद नहीं रही। वह अपने बेटे बहु से बिछड़ गया और नहर की पटरी पर चला आया जहां पर शंकराचार्य चौक पर पुलिस टेंट में आकर रोने लगा। कृष्णकान्त सिंह  ने बुजुर्ग व्यक्ति को सांत्वना दी। पुलिस कर्मियों ने प्यार से इनके बेटे का नाम पता पूछा और सारी डिटेल नोट कर कंट्रोल रूम को नोट कराया और साथ ही खोया पाया सैल को भी व्हाट्सप्प किया गया तथा उत्तर प्रदेश में अपने संपर्क सूत्र से इनके घर का पता ओर मोबाइल नंबर लेकर इनके बेटे भरत से बात की गई।

 

इनके पास न तो कोई मोबाइल नंबर था ना ही अपनी कार का नम्बर याद था ना ही इनको ये पता था की इनकी कार को किस जगह खड़ी है। तब इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को और कंट्रोल रूम के माध्यम से दी गई और अनाउंस कराया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली तब इनको बैठा कर चाय पानी पिलवाई और तथा आराम से व अपनापन दर्शाते हुए अपने संपर्क सूत्र से और गूगल के द्वारा UP में SHO आदमपुर जिला अमरोहा उत्तरप्रदेश को फोन से स्थिति से अवगत कराया गया व अपनी लोकेशन भेजी गई तब इनके लड़के भरत ने बताया की हम लोग मनसा देवी गए थे और पिताजी को काफी ढूंढा लेकिन मिले नही तो हम निराश हो गए थे। उसकी पुलिस वालों के नंबर पर पिताजी से बात हुई तो उनका बेटा मौके पर पंहुचा। बेटे के पंहुचने के बाद पिता और बेटा दोनों भावुक गए और पुलिस कर्मियों ने इनके पिताजी को इनकी सुपुर्दगी में देकर विदा किया।

 

एक अन्य घटना मे यूपी के शामली जनपद के तितवी थाने के गावं पिपरेली की 70 साल के सत्तो देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने गावं से आये डाक काँवडियों के साथ उनकी गाडी मे आ गयीं थी और भी अपने साथियों से बिछड गयीं थी। उपनिरीक्षक कृष्णकान्त सिंह ने अपनी टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद इनके साथ आये डाक काँवडियों का पता लगा कर बुजुर्ग महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।

 

कृष्णकान्त सिंह , ऊ0नि0, देहरादून
कृष्णकान्त सिंह , ऊ0नि0, देहरादून

उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य से जनता और इनके परिजन काफी खुश थे और उत्तराखंड पुलिस की काफी सराहना की गई। पुलिस टीम में कृष्णकान्त सिंह ऊ0नि0 देहरादून लांस नायक 2659 मनोज कोहली 46 PAC शामिल थे।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.