चेले आनंद गिरि को साथ लेकर CBI की टीम सुबूतो की तलाश में पहुंची हरिद्वार,छानबीन और पूछताछ का दौर जारी

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में जांच कर रही CBI की टीम आरोपी नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को लेकर पंहुची हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर स्थित आनंद गिरी के आश्रम में CBI की टीम पंहुच गई है। 12 अधिकारियों की टीम देर शाम करीब सवा सात बजे आनंद गिरी को लेकर उसके आश्रम पंहुची।

आनंद गिरी का आश्रम अवैध निरणाम की वजह से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने सील किया हुआ था। CBI के हरिद्वार पंहुचने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने CBI की मौजूदगी में पहले आश्रम की सील तोड़कर गेट खोल। इसके बाद टीम आनंद गिरी को लेकर आश्रम के अंदर पंहुची

CBI TEAM

कहा जा रहा है कि CBI आश्रम में आनंद गिरी के लैपटॉप, कम्प्यूटर व अन्य कोई मोबाइल फ़ोन आदि की जांच कर रही है। टीम उस फ़ोटो और वीडियो का पता लगाने की कोशिश में जुटी है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि नरेंद्र गिरी को आनंद गिरी द्वारा उन्हें वायरल करने का डर था। ऐसी डर की वजह से उन्होंने आत्म हत्या की।

CBI की टीम आश्रम की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है CBI आश्रम से मौत से जुड़े सुराग की तलाश में पूरे आश्रम को खंगालेगी। सूत्रों के अनुसार CBI की टीम आश्रम में आनंद गिरी के लैपटॉप और कम्प्यूटर की जांच करने और उसमें मौजूद डाटा को देखने के लिए नई डाटा केबल मंगवाई है। कहा जा रहा है कि आश्रम में डाटा केबल मौजूद नही थी जिस वजह से कंप्यूटर और लैपटॉप से डाटा रिकवर करने में दिक्कत हो रही थी। अब नई डाटा केबल लगाकर इन डिवाइसों को खंगाला जा रहा है।

नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी CBI की गिरफ्त में मीडिया को कुछ बताते हुए

CBI की टीम जब आनंद गिरी को गाड़ी से उतारकर आश्रम के अंदर ले जा रही थी तो आनंद गिरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है और सब सबके सामने आयेगा।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.