अब दक्षिण भारत की फ़िल्म BOYCOTT ग्रुप के निशाने पर, फ़िल्म “आदिपुरुष” मे रावण के चरित्र को गलत ढंग से दिखाए जाने पर गुस्से मे साधु संत, BOYCOTT करने का फरमान जारी

फ़िल्म "आदिपुरुष" मे रावण के चरित्र को गलत ढंग से दिखाए जाने पर गुस्से मे साधु संत, BOYCOTT करने का फरमान जारी

हरिद्वार, 4 अक्टूबर। रामायण के कथानक पर पर आधारित दक्षिण भारत की फ़िल्म “आदिपुरुष” मे रावण के किरादार को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फ़िल्म मे रावण की विवादित छवि का साधू संतो ने विरोध किया है. संतो ने आरोप लगाया कि फ़िल्म मे रावण का अभिनय उस अभिनेता सैफ अली खान द्वारा किया जा रहा है जिसने आतताई ओर आक्रन्ता तैमूर के नाम पर अपने बेटे का नाम रख कर हिन्दू और भारत विरोधी मानसिकता दिखाई थी। यही नहीं फ़िल्म मे रावण के चरित्र को जिस तरह से दिखाया गया है वह भारतीय संस्कृति का अपमान है। संतो ने फ़िल्म के बायकाट की अपील के साथ ही केंद्र सरकार से मांग की कि हिन्दू धर्म सबंधित विषयों पर फिल्मो की स्क्रीनिंग सेंसर बोर्ड के साथ ही साधू संतो कि सर्वोच्च संस्था अखाडा परिषद से कराये जाने के बाद अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने पर ही फ़िल्म रिलीज की जाये।

 

फ़िल्म उद्योग मे मुंबई के बाद दक्षिण की फ़िल्में भी बायकाट ग्रुप के निशाने पर आ गयीं है. दक्षिण भारत फ़िल्म उद्योग द्वारा रामायण के कथानक पर बनी फ़िल्म आदिपुरुष मे रावण के चरित्र को गलत ढंग से दिखाए जाने पर फ़िल्म का विरोध शुरू हो गया है। साधु संतो ने फ़िल्म का विरोध क़रते हुए फ़िल्म के बायकाट करने कि अपील कि है।

आचार्य मंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने फ़िल्म मे रावण के किरदार को सैफ अली खान द्वारा निभाए जाने को हिन्दू धर्म का अपमान बताया है

आचार्य मंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने फ़िल्म मे रावण के किरदार को सैफ अली खान द्वारा निभाए जाने को हिन्दू धर्म का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि जिस सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम देश पर हमला कर उसे लूटने वाले आक्रन्ता ओर आतताई तैमूर के नाम पर रखा उससे ही उनकी हिन्दू धर्म ओर देश के प्रति नफरती मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि फ़िल्म मे रावण जैसे प्रकांड विद्वान को गलत रूप मे दिखाया जाना बेहद निंदनीय है हिन्दू धर्म का अपमान है। कैलाशानंद ने हिन्दू समाज को फ़िल्म का पूरी तरह से बायकाट करने की अपील क़रते हुए कहा कि सैफ अली खान जैसे अभिनेताओं को भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिये।

 

शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानन्द ने कहा कि जिस तरह से कुछ अभिनेता या निर्माता हिन्दू समाज के साथ फ़िल्म मे परिहास कर रहे है अथवा खिलवाड़ कर रहे है तो यह हमारे हिन्दू समाज कि कमजोरी कि वजह से ही हो पा रहा है. उन्होंने हिन्दू समाज को आव्हान करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म के साथ इस तरह के कुचक्र रचने वालो का संगठित होकर उनका जोरदार विरोध कर उन्हें करारा जवाब देना चाहिए।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि फिल्मो मे हिन्दू सनातन विरोधी सीन दिखाकर हिन्दू धर्म का बार बार अपमान किया जाता है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि फिल्मो मे हिन्दू सनातन विरोधी सीन दिखाकर हिन्दू धर्म का बार बार अपमान किया जाता है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने आदिपुरुष फ़िल्म का बायकाट करने का आव्हान भी किया. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हिन्दू सनातन धर्म के विषय मे बनने वाली फिल्मो को सेंसर बोर्ड मे साथ साथ साधु संतो के सबसे बड़े संगठन अखाडा परिषद को भी दिखाया जाये और परिषद से अनुमति मिलने के बाद ही फ़िल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जानी चाहिए. इस संबंध मे साधू संत जल्द ही एक प्रस्ताव के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे.

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.