पूर्व मंत्री समर्थक भाजपा के एक और नेता पर हत्या के प्रयास मे मुकदमा दर्ज

BJP Leader Booked For Attempt To Murder

नितिन शर्मा, हरिद्वार, 14 अगस्त। भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री के समर्थक लगातार विवादों मे है। पहले उनके समर्थक दो गुटों में ख़ूनी जंग और कनखल मे सरेआम एक युवक को गोली मारने की घटना के बाद अब कनखल के एक और भाजपा नेता गुंडागर्दी दिखाने पर हत्या के प्रयास के मामले मे फंस गए। कनखल मण्डल भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री के खास दिनेश कालरा के खिलाफ कनखल थाने मे हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो गया।

FIR Against BJP Leader
FIR Against BJP Leader Dinesh Kalra

दिनेश कालरा ने बीती रात अक्षय नाम के एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गौरतलब है की हाल ही मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिनेश कालरा के घर से पुलिस ने छापा मार कर भारी मात्रा मे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे चुनाव मे बंटवाने के लिए लाई गई शराब और स्मैक बरामद की थी जिस पर उस समय काफ़ी बबाल भी हुआ था।

 

अपराधिक घटनाओं में लगातार सामने आ रहे है पूर्व मंत्री समर्थकों के नाम

पिछले दस दिनों मे एक गुट के भाजपा नेताओं के कारनामो से शहर मे दहशत का माहौल है। भाजपा के एक नेता के ही कार्यकर्ताओ के दो गुटों मे सरेआम फायरिंग के बाद कनखल मे एक युवक को गोली मारने के मामले मे भी भाजपा के कार्यकर्ताओं का ही नाम सामने आया था। इस घटना के तीन दिन बाद फिर से भाजपा के ही एक और नेता का नाम सरेआम गुंडागर्दी करने मे सामने आ रहा है।

 

प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे बेचने पर शुरू हुआ था विवाद, बीजेपी नेता ने बेटे के साथ मिल कर किया वार

कनखल मे 13 अगस्त की रात करीब दस बजे कनखल भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष दिनेश कालरा ने मामूली सी बात पर अपनी दुकान पर कनखल के ही अक्षय नाम के एक युवक पर धारदार हथियार और लाठी से हमला कर दिया। दर्ज एफआईआर के अनुसार अक्षय नाम का युवक दिनेश कालरा की मोगली कन्फेकशनर्स नाम की दुकान पर सामान खरीदाने गया था। उसी वक्त दिनेश कालरा किसी अन्य ग्राहक को अंडे दें रहा था जबकि कनखल क्षेत्र मे कानूनन मांस मदिरा और अंडो की बिक्री पर प्रतिबन्ध है। अक्षय ने कालरा से ज़ब इस बारे मे कहा तो वह अक्षय से लड़ने लगा और बात ज्यादा बढ़ने पर दिनेश कालरा ने अपने बेटे के साथ मिलकर अक्षय पर पेंचकस और लाठी से हमला कर दिया। तभी पास से गुजर रहे अक्षय के एक रिश्तेदार भी वंहा पंहुच गए तो दोनों बाप बेटों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले मे अक्षय और उसके रिश्तेदार सुरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

दरोगा भाजपा नेताओं के दबाव मे पीड़ित पक्ष पर मामले को आधी रात तक थाने मे आपस मे निपटाने का बनाते रहे दबाव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और दिनेश कालरा को थाने ले आयी। दिनेश कालरा को थाने ले जाए की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे भाजपाई थाने पंहुच गए और मामले को रफा दफा करवाने की कोशिश मे लग गए। सूत्रों का कहना है की मामले की जाँच कर रहे दरोगा भाजपा नेताओं के दबाव मे पीड़ित पक्ष पर मामले को आधी रात तक थाने मे आपस मे निपटाने का दबाव बनाते रहे, यही नहीं पीड़ित पक्ष ने घटना के तुरंत बाद ही थाने मे लिखित तहरीर दें दी थी और रात मे ही दोनों घायलों का मेडिकल भी हो गया था मगर भाजपा नेताओं के दबाव मे पुलिस हत्या के प्रयास जैसे मामले मे भी घटना के अगले दिन यानि आज देर शाम तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से बचती रही।

 

थाने से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले अभियुक्त दिनेश कालरा को पुलिस अबतक नहीं कर सकी गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस को देर घटना के करीब 20 घंटे बाद एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पुलिस ने देर शाम को आरोपी दिनेश कालरा और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है मगर कनखल थाने से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले अभियुक्त दिनेश कालरा को मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.