बड़ा दावा- आजाद समाज पार्टी की रहेगी सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका, हमारे बिना उत्तराखंड में कोई सरकार नही बनेगी, उत्तराखंड समाज पार्टी राज्य में होगी किंग मेकर- वीडियो में सुनिए किसने किया यह दावा

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नही होने के बाद चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी उत्तराखंड में अकेले ही चुनाव मैदान में उतर गयी है। हरिद्वार जनपद में ही पार्टी ने 6 प्रत्याशी उतारे है। उत्तराखंड में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे एस पी सिंह इंजीनियर ने कांग्रेस छोड़ आजाद समाज पार्टी का दामन थाम कर ज्वालापुर सीट से मैदान में ताल ठोक दी है। एस पी सिंह इंजीनियर ने दावा किया है कि उत्तराखंड में इस बार सरकार के गठन में आजाद समाज पार्टी किंग मेकर की भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कम से कम 6 सीटें आजाद समाज पार्टी जीतने जा रही है और हमारे बिना कोई सरकार नही बनेगी।

एस पी सिंह इंजीनियर ने खास मुलाकात में बताया कि ज्वालापुर सहित राज्य में कई स्थानों पर उनकी पार्टी को पिछड़े, दलितों व मुस्लिमो का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है और आखिर समय मे मेरा टिकट काट कर नाम से आदमी को टिकट थम दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज्य के एक दो बड़े नेता ही पार्टी के ताबूत में कील ठोंकने का काम कर रहे है और कई सीट पर भाजपा के साथ मिलकर जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारे गए है।

उन्होंने वर्तमान भाजपा  विधायक पर निष्क्रिय रहने और क्षेत्र के अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र के लोगो के लिए कोई काम नही किया। ज्वालापुर विधानसभा का क्षेत्र अधिकतर वन क्षेत्र है । यंहा पीनव के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य संपर्क रास्तों जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के साथ जंगली जानवरों की समस्या से इलाके के लोग बहुत परेशान है। कहा कि मैं कई सालों से क्षेत्र में सक्रिय हुन और इन सब समस्याओं के समाधान के लिए काम करता रहा हूँ

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 3 टोंगिया गावँ है जिन्हें आज तक भी राजस्व ग्राम नही बनाया जा सका है जिस वजह से आज भी इन गावों के हजारों नागरिक वनवासियों जैसी जिंदगी बीतने को मजबूर है। वर्तमान विधायक ने भी इन टोंगिया गांवों को राजस्व गांवों में बदलने के लिए कोई प्रयास नही किया जबकि मैंने अनेक बार जनप्रतिनिधि नही होते हुए भी अनेक बार शासन से पत्र व्यवहार किया । उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को बिहारीगढ़ से जोड़ने के लिए केंद्रीय सड़क परिबहन मंत्री गडकरी को भी कई बार पत्र लिखे।

उन्होंने दावा किया कि जितना काम मूलभूत सुविधाओं के लिए और क्षेत्र के लोगो को रोजगार दिलाने के लिए मैंने किया है उतना वर्तमान भाजपा विधायक ने नही किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि क्षेत्र के पिछडो, दलितों और मुस्लिमो के साथ अन्य वर्गों का भी व्यापक समर्थन उन्हें मिल रहा है और चुनाव में उनकी बड़े अंतर से जीत होगी।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.