स्वदेशी सिम के बाद बाबा रामदेव का बड़ा धमाका, WHATSAPP को चुनौती देगा अब बाबा का स्वदेशी KIMBHO

स्वदेशी सिम के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव ने नया धमाका किया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सअप्प को सीधी टक्कर देने के लिए स्वदेशी मैसेजिंग एप लांच किया है। किम्बो नाम का यह मैसेजिंग एप बिल्कुल व्हाटसअप की तरह काम करेगा। बाबा ने स्वदेशी मैसेजिंग एप किम्बो की टैग लाइन दी है, “अब भारत बोलेगा” । बाबा ने यह टैग लाइन भी इसलिए दी है कि देश के लोग ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी एप किम्बो को इस्तेमाल करे। बाबा ने इसके लिए एक नई कंपनी पतंजलि कम्युनिकेशन के नाम से बनाई है जिसने इस एप को लांच किया है। भारत संचार निगम के साथ एक करार के तहत पहले स्वदेशी सिम की लॉन्चिंग और अब मैसेजिंग एप लाने के बाद बाबा रामदेव का इरादा अब टेलीकम्युनिकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हाथ आजमाने का है। भविष्य के अपने इन्ही योजनाओं को देखते हुए ही बाबा इस दिशा में आगे बढ़ रहे है और पतंजलि कम्युनिकेशन नाम की कंपनी का गठन भी इन्ही योजनाओं का हिस्सा है।
बाबा रामदेव और पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने फ्रंट पेज न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि बाबा जी सूचना प्रौद्योगिकी और टेलिकम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी स्वदेशी का वर्चस्व चाहते है। ईसी को देखते हुए पहले बीएसएनएल के साथ स्वदेशी सिम को पेश किया गया और अब व्हाट्सअप्प की जगह पूर्णतः स्वदेशी मैसेजिंग एप लाये है। तिजारावाला ने बताया कि किम्बो संस्कृत का शब्द है और इस एप का नाम किम्बो इसलिए रखा गया है क्योंकि किम्बो का संस्कृत में अर्थ होता है कैसे हो, या क्या हाल चाल है भैया,। तो अब भारत बोलेगा किम्बो। 

किम्बो करेगा व्हाट्सअप्प की तर्ज पर काम 

तिजारावाला ने बताया कि किम्बो पूरी तरह से व्हाट्सअप्प की तर्ज पर काम करेगा। एक दूसरे को मैसेज करने, चैट करने, फ़ोटो और वीडियो शेयर करने, वीडियो कॉलिंग करने आदि जैसे सभी काम इस एप से किये जा सकेंगे। इस एप से टेक्स्ट, वीडियो के साथ फोटो, डूडल, स्टिकर, gif, लोकेशन, लिंक, कॉन्टेक्ट आदि शेयर किए जा सकते है।
 उंन्होने बताया कि यह एप पूरी तरह से सुरक्षित होगा यानी यूजर किसी को भी चाहे तो ब्लॉक कर सकता है और हमारे सर्वर में यूजर का डेटा भी सेव नही होगा और न ही क्लाउड पर सेव होगा। 
तिजारावाला ने बताया कि किम्बो को इस्तेमाल करना बेहद रोमांचक और सुखद एहसास होगा। यह ऐप बेहद तेज गति वाला होगा । इसमें सॉकेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है यानी रियल टाइम मेसेज का अनुभव।
यूजर एप पर अपनी पसंदीदा थीम और अपना पसंदीदा वालपेपर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :CBSE बोर्ड की 10वी की परीक्षा में बाबा रामदेव के आचार्यकुलम के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 99.2 प्रतिशत तक प्राप्त किए अंक

कैसे करे किम्बो को अपने मोबाइल फ़ोन में डाऊनलोड 

किम्बो एप को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि कम्युनिकेशन ने 28 मई को लॉन्च  किया था जिसके अपडेट वर्जन को गूगल के प्ले स्टोर पर 29 मई को अपडेट किया गया। 
21.41. MB के इस एप को आप गूगल प्ले स्टोरपर जाकर डाऊनलोड कर सकते है। 
गूगल प्ले स्टोर पर जाए , सर्च में किम्बो टाइप करें फिर इसे इंस्टाल करे। इसके बाद आप इस एप को ओपन करके फ़ोन नंबर आदि फीड करने के साथ जरूरी जानकारियां ऐड करे। 
इसके बाद आप इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।
लॉच के एक दिन के भीतर ही अब तक पांच  हजार से ज्यादा लोग इस एप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर चुके है। 

[highlight color=”red”]तकनीकी परेशानियों के कारण फिलहाल एप को प्ले स्टोर से हटा लिया गया है, ऑफिशियल एप अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है , नकली एप को डाउनलोड करने से बचे[/highlight]

27 मई को ही बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ एक टाईअप करके स्वदेशी सिम कार्ड लांच किया था। यह सिम फिलहाल पतंजलि के कर्मियों व सदस्यों के लिए होगा जबकि इसी के साथ पैकेज में लांच किया गया पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड आम ग्राहक इस्तेमाल कर पतंजलि के उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक कि छूट के साथ 5 लाख के बीमे का लाभ भी उठा सकते है।
बाबा रामदेव ने पहले देश मे स्थापित एफएमसीजी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी। बाबा की पतंजलि से  बड़ी बड़ी कंपनियां परेशान है। इसके बाद अब बाबा का अगला निशाना टेलीकम्युनिकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी के जरिये देश मे बड़ी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने का है। हाल फिलहाल भले ही व्हाटसअप को इतनी जल्दी पीछा नही छोड़ा जा सकता है मगर जिस तरह से बाबा आक्रमक तरीके से काम करते है उससे बाबा अपने इस इरादे में भी कामयाब हो सकते है। तो क्या मान ले कि बहुत जल्द ही व्हाट्सअप्प भारत मे बीते दिनों की बात हो जाएगा। ये फैसला आपने  करना है। 

यह भी पढ़े :बाबा रामदेव ने लांच किया स्वदेशी SIM कार्ड ,पैकेज में असीमित फ़ोन कॉल्स के साथ पतंजलि के उत्पादों पर भी छूट, 5 लाख तक दुर्घटना बीमा का भी लाभ

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.