भाभी जी अब घर पर नहीं आपको मिलेगी ऋषिकेश में, यंहा भी अपनी हँसोड़ हरकतों से बाज नहीं आ रहे टीका,मलखान,सक्सेना, तो हप्पू सिंह लगे है न्योछावर के जुगाड़ में

टीवी सीरियलों की शूटिंग के लिए अब टीवी कलाकार भी पंहुच रहे है उत्तराखंड। एंड टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल “भाभीजी घर पर हैं” की शूटिंग ऋषिकेश में होने जा रही है। इस सीरियल के कई दृश्य यंहा की खूबसूरत वादियों में  फिल्माए जाएंगे। जानकारी के अनुसार कलाकारों सहित सीरियल की  यूनिट एक सप्ताह तक यहां शूटिंग करेगी। फिल्म की पूरी यूनिट ऋषिकेश के अमेरिस होटल में ठहरी हुई है। जानकारी के मुताबिक सीरयल की शूटिंग ऋषिकेश में बैराज, लक्ष्मणझूला, रामझूला और शिवपुरी में आदि क्षेत्रों में होगी। इन्ही स्थानों पर इस सीरियल के कुछ दृश्य फिल्माए जाने हैं। बताया जा रहा है की दो-तीन दिनों से यह दल गोपनीय रूप से शूटिंग के लिए लोकेशन का निरिक्षण कर रहा है। हालाँकि सीरियल से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस बारे में मिडिया से बात नहीं कर रहा है।

गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए डीएम दीपक अनूठी पहल, अब अधिकारी करेंगे गंगा की सफाई, बेहतर प्रदर्शन दिला सकता अवॉर्ड


सोमवार से शनिवार तक रात साढ़े दस बजे  देखा जाने वाला सीरियल है भाभी जी घर है।  सीरियल में कॉमेडी के साथ फूल मस्ती है।  चाहे अंगूरी भाभी का बौड़मपने वाला अभिनय हो फिर दबंग अनीता भाबी, हो, इनकी मस्त अदाएं दर्शको ले लेती है।इधर अनीता भाभी के पति विभूति नारायण अंगूरी भाभी पर और अंगूरी के पतिदेव मनमोहन तिवारी दोनों एक दूसरे की पत्नियों पर डोरे है मगर क्या करे बेचारे दोनों ही उन्हें लिफ्ट नहीं देती है। मगर सबसे ज्यादा कोई लोकप्रिय है इस सीरियल में है न्योछावरखोर दरोगा हप्पू सिंह, इस दरोगा का अभिनय सबसे लाजवाब है पगलेट अनोखे लाल पागल के रोले में हो मगर सीरियल में उसे सबसे ज्यादा नैतिक, सिद्धांतवादी और ईमानदार दिखाया गया है। सीरियल में दो दोस्त टीका हुए मलखान मनमोहन तिवारी का नौकर टिल्लू  लोगो को अपने अभिनय से हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते है।  कुल मिलकर सीरियल मनोरंजन का खजाना कहा जा सकता है और ऐसे में सबके चाहते कलाकार जब आपके राज्य और शहर में हो तो फिर अपने शहर में इनकी हंसा हंसा कर गुदगुदा देने वाली हरकते और कारगुजारिया देखने का मजा दुगना कर देगी।


  होटल अमेरिस में ठहरे दल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे, अनिता भाभी  का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन, पगलेट अनोखेलाल सक्सेना के किरदार से गुदगुदाने वाले सानंद वर्मा, सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंस्पेक्टर हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे योगेश त्रिपाठी, मलखान के किरदार में दिखने वाले दीपेश भान, टीका राम बने वैभव माथुर, सब्जीवाले के किरदार में आने वाले संदीप यादव, विभूति नारायण बनकर दर्शकों को हंसाने वाले आतिफ शेख के साथ ही मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौड़ भी शामिल हैं। सूत्रों का कहाँ है की दोनों भाभियों सहित अन्य कलाकारों को उत्तराखंड के माल्टा  बुरांस के जूस के साथ पहाड़ी व्यंजन भी खूब पसंद आ रहे है।  यह सभी कलाकार पहाड़ी व्यंजनों और बुरांस व् माल्टा के जूस का जमकर लुफ्त उठा रहे है। खासतौर पर अनीता भाभी और अंगूरी भाभी तो उत्तराखंड में माल्टा और बुंरास का जूस पीकर मस्त हैं। 

आतिक्रमण हटाने गए डीएम को देख दुकान छोड़ भागा, पान बीड़ी के खोके की आड़ में बेच रहा था विदेशी पव्वे,आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज,दुकान सीज


सीरियल की यूनिट के सभी सदस्य उत्तराखंड की संस्कृति से रू-ब-रू हो रहे हैं और गंगा के साथ ऋषिकेश के नजरो को अपने दिलो में कैद कर रहे है। होटल के अधिकारियों का कहना है कि टीम के लोगों को पहाड़ी व्यंजन काफी पसंद आ रहे है।  दोनों भाभियों  सेहत दुरुस्त रखने के लिए माल्टा और बुरांस का जूस बेहद पसंद आ रहा है तो हप्पू सिंह , टीका मलखान, टिल्लू तो बस दिन भर जूस के गिलास पर गिलास  खाली कर रहे है। सीरियल की पूरी टीम एक हफ्ते तक यहीं रुकेगी।  खबर तो ये भी है कि अगर ये शूटिंग सफल रही तो जल्द ही एक और बार ये पूरी टीम शूटिंग के लिए यहां आएगी।

उत्तराखंड के शहीद को हजारों लोगों ने नम आखो से दी अंतिम विदाई, पूरा देश रो रहा है शहीद की बेटी की इस तस्वीर को देखकर, आप भी नही रोक पाएंगे अपने आंसू

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.