BJP प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, 31 मई को विधानसभा उपचुनाव के लिए डाल जाएंगे वोट, कहा मुझे गोल्ज्यू देवता ने चम्पावत की सेवा और विकास के लिए बुलाया है

चंपावत, 9 मई।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ चम्पावत सीट से इस्तीफा देने वाले कैलाश चंद गहतोड़ी भी साथ रहे। नामांकन के बाद चम्पावत में गांधी चौक पर धामी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भारी भीड़ धामी को सुनने के लिए पंहुची।

 

इससे पहले धामी खटीमा में मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने नामांकन के लिए निकले। उनके साथ सैकड़ो गाड़ियों का करीब एक किलोमीटर लंबा काफिला जाहिर कर रहा था कि धामी के चुनाव को लेकर राज्य के लोगो मे भारी उत्साह है। राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ता और धामी के समर्थक चम्पावत पंहुचे थे।

 

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे गोल्ज्यू देवता ने चम्पावत की सेवा और विकास के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में पूरे राज्य में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया मगर ऐसी वजह से अपने चुनाव क्षेत्र में नही जा पाया। इसका परिणाम क्या हुआ सब जानते है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सीट की चिंता न कर राज्य की चिंता की और भाजपा ने चुनाव में मिथक तोड़ते हुए भारी बहुमत हासिल किया। उन्होंने कहा कि मैं उपचुनाव किस सीट से लड़ूं इसे लेकर भी दुविधा में था। आखिरकार हमे चम्पावत सीट से ही हाई कमान ने जनता की सेवा का मौका दिया। उन्होंने चम्पावत की सभा मे आई भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राज्य के सीएम की शपथ भले ही ले ली है मगर यह शपथ तभी पूरी होगी जब जनता की इस पर मोहर लग जायेगी।

राज्य की जनता से वादा किया कि राज्य गठन कि जब सिल्वर जुबली तब तक हम राज्य को देश का नंबर एक राज्य बन देंगे

जनसभा में भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टमटा, भाजपा सह प्रभारी रेखा वर्मा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीप्ति रावत, राज्य सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, विधायक आदेश चौहान, सरिता आर्य, पूर्व मुख्य मन्त्री तीर्थ सिंह रावत,पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल,  बंशीधर भगत सहित, अनेक नेता विधायक मौजूद थे।

जनसभा के बाद सर्किट हाउस में धामी ने पार्टी के प्रभारियों, केंद्रीय मंन्त्रियो और बड़े नेताओं के साथ चुनाव को लेकर गहन मंत्रणा भी की।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.