पंचायत चुनाव मे भाजपा की होंगी भारी जीत, भाजपा का बोर्ड बनना तय 

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भीक्कमपुर जीतपुर सीट से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी अंकित कश्यप के समर्थन में ग्राम रायघटी में जनसभा करते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस बार जिला पंचायत में भाजपा का बोर्ड बनना तय है, इसलिए प्रत्याशियों को जिताने के लिए मेहनत से काम करें।

शनिवार को ग्राम रायघटी में जिला पंचायत के प्रत्याशी ऋषिपाल कश्यप के पुत्र अंकित कश्यप की जनसभा में शामिल हुए लोगों में जोश भरते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भले ही वे क्षेत्र के विधायक चुने नहीं जा सके हो, लेकिन यदि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य भाजपा के जीतकर आएंगे तो विकास कार्यों की गति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार पंचायत का बोर्ड और अध्यक्ष भाजपा के होंगे और इसके लिए प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकता दिखानी होगी।

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि किसी पर सीट पर पार्टी एक ही कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाती है, अन्य नेताओं में कुछ नाराजगी हो जाती है, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों में परिवारवाद पनपा हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्य करने वाले को सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी ताकत दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर बोर्ड में भेजना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बोर्ड बनते ही 6 महीने से रूके कार्य फिर से सुचारू हो जाएंगे। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए विकास कार्य अवरूद्ध करके भाजपा की राज्य सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। लेकिन जनता जिला पंचायत में भाजपा का बोर्ड बनवाने के लिए एक-एक सदस्य को जिताकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

 

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रत्याशी अंकित कश्यप के पिता ऋषिपाल कश्यप हमेशा जनता के बीच में रहते हैं। वे बहुत ही सक्रिय और जुझारू हैं, हमेशा जनहित के लिए सोचते हैं। अंकित कश्यप भी हमेशा जनता के दुख दर्द में खड़े रहते हैं और रहेंगे। इस मौके पर मंडल महामंत्री ऋषिपाल राठौर, पूर्व चेयरमैन नगीना सिंह, चुनाव संयोजक मांगेराम सैनी, मंडल मंत्री राधेश्याम कश्यप, धर्मसिंह आदि शामिल हुए।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.