हरिद्वार पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए आए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से किसान-मजदूरों की आर्थिक स्थिति हो रही मजबूत

हरिद्वार। जिला पंचायत प्रत्याशी अंकित कश्यप के समर्थन में सभा करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज हर वर्ग विकास के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार नई-नई योजना बनाकर उन्हें क्रियांवित कर रही है। योजनाओं का लाभ आमजन, खासकर किसान-मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पहुंचे, यही प्रयास जिला पंचायत से भी किया जाएगा। इसलिए भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य भारी मतों से जिताना जरूरी है।

 

सोमवार को ग्राम भोगपुर में भिक्कमपुर रायघटी सीट के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप के समर्थन में सभा करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ग्रामों के विकास के लिए ट्रिपल सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की लाभकारी योजनाओं से आज ग्रामीण क्षेत्र भी सशक्त हुए हैं। मूलभूत सुविधाओं के साथ जीवन में सुधार हो रहा है। देश की आजादी के बाद ग्रामीणों में इतना कभी नहीं हुआ, जितना की भाजपा की 8 साल की सरकार में हुआ है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रत्याशी अंकित कश्यप और उनके पिता ऋषिपाल कश्यप के द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का पूरा परिवार क्षेत्र की जनता के हर दुख दर्द में आगे बढ़कर सेवा करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बोर्ड बनते ही पिछले 6 महीने से रूके सभी विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने अंकित कश्यप को भारी मतों से जिताने की अपील की।

 

अध्यक्षता सरदार लखविंद्र सिंह ने की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, राजसिंह, ऋषिपाल राठौर, देवराज, राजबीर कश्यप, बब्लू, राधेश्याम, चंद्रकिरण सैनी, बिशम्बर सैनी, बुधसिंह, सुमित सैनी, संदीप धनकर, मेहरबान अली, हाफिज नसीम अहमद, संदीप कश्यप, संजय सैनी, मतलूब अहमद, मांगेराम, सोबना, हुसैंद्र, तिलकराज सैनी, सुभाष सैनी, धर्मसिंह चौहान आदि शामिल हुए।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.