घर मे पेंट करने आया, गहने चोरी किये और फिर घर की मालकिन की ही कर दी हत्या, मृतका के पति व्यापार मण्डल के बड़े प्रांतीय नेता थे

संजय आर्य, हरिद्वार

हरिद्वार,10 मई। घर मे रंग रोगन करने के बहाने पहले चोरी की और ज़ब घर की मालकिन को शक हुआ तो झाड़ फूँक कर चोर का पता लगाने के बहाने महिला को मौत के घाट उतार दिया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए हत्या आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या से पूर्व महिला के घर में चोरी किए सामान को भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर लिया है। मृतक महिला उत्तराखंड के दिवंगत एक बड़े व्यापारी नेता अरविन्द मंगल की पत्नी है।

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हाई प्रोफ़ाइल मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश व्यापार मण्डल के बड़े पदाधिकारी रह चुके दिवंगत अरविन्द मंगल के पुत्र निखिल कुमार ने 8 मई को अपनी माता सुनीता देवी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच के दौरान सीसीटीवी की मदद ली जिसमें लापता महिला 8 मई को सुबह लगभग आठ बजे एक सफेद ई रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ बैठ कर जाती हुई दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने ई रिक्शा चालक की जानकारी करने पर पता चला कि उसके द्वारा महिला व उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को ई रिक्शा से पथरी रोह पुल के पास छोड़ा था। जाँच के दौरान पुलिस ने ई रिक्शा चालक का पता लगाया और उससे पूछताछ मे पता चला की ज्वालापुर निवासी नसीम नाम का रंगाई पुताई करने वाला एक व्यक्ति उसकी रिक्शा मे पथरी पावर हॉउस के पास तक गया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नसीम का पता लगाते हुए उसे धर दबोचा।

आरोपी नसीम ने पुलिस को पूछताछ मे बताया की अरविन्द मंगल के घर पर पुताई का काम करने के दौरान उसने उनके घर से सोने चांदी के जेवरात की चोरी की थी जिसका शक सुनीता देवी को उस पर हो गया था और वह इसकी पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करने की बात कर रही थी। मगर वह उन्हें बहला फुसला कर चोर का पता लगाने के लिए झाड़ फूँक का सहारा लेने का भरोसा देकर बिना घर वालो को बताये उन्हें साथ ले जाकर पूजा पाठ के दौरान नहर मे जल चढ़ाने धक्का देकर मार डाला था। इससे पहले उसने उनके पहने हुए जेवर भी उतरवा दिए थे।

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घर से चोरी किए गये जेवर एवं घटना वाले दिन सुनीता देवी से उतारे गये जेवर व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नसीम को हत्या के आरोप मे जेल भेज दिया है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.