CBSE की 12वी परीक्षा में टॉप 3 में हरिद्वार की तनुजा कापड़ी, उत्तराखंड में राज्य टॉपर

हरिद्वार,

प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज द्वारा संचालित गायत्री विद्यापीठ की 12 वीं की छात्रा तनुजा कापड़ी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह पहला मौका है कि गायत्री विद्यापीठ के किसी विद्यार्थी ने देश भर में टॉप तीन में स्थान बनाया है। साथ ही तनुजा ने उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। तनुजा ने परीक्षा में 500 में से कुल 497 अंक प्राप्त किए हैं इस सफलता से तनुजा के परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं हरिद्वार शांतिकुंज स्थित गायत्री विद्यापीठ में उनके प्राचार्य व अध्यापक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सफलता की खुशी मना रहे हैं। फ्रंट पेज न्यूज़ से बात करते हुए तनुजा ने आगे न्यायिक सेवा में जाने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की 

शांतिकुंज स्थित गायत्री विद्यापीठ के प्राचार्य सीताराम सिन्हा के अनुसार तनुजा कापड़ी शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी। प्राचार्य के अनुसार तनुजा का स्वभाव बहुत ही शालीन और सुशील रहा है। तनुजा हमेशा निष्ठा और लगन से पढ़ा करती थी। प्रिंसिपल सीताराम सिन्हा तनुजा की उपलब्धि पर बहुत खुश है । उनका कहना है कि गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के इतिहास तनुजा की इस उपलब्धि को स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।उनका कहना है की तनुजा की इस उपलब्धि ने देश भर में स्कूल का नाम रोशन कर दिया है। हम सब को तनुज पर गर्व है। उंन्होने कहा कि तनुजा पढ़ाई में बेहद ही होशियार और अनुशासन वाली छात्र है। उसके माता पिता भी उसकी शिक्षा को लेकर हमेशा उसे प्रोत्साहित करते रहते थे।

[highlight color=”red”]List Of All India Toppers[/highlight]

तनुजा को अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल तथा पेंटिंग विषय में पूरे 100 अंक जबकि अर्थशास्त्र में 97 अंक प्राप्त हुए है। स्कूल की ही दूसरी छात्रा सावित्री पट्टैया ने हिन्दी, अंग्रेजी व पेंटिग में 100 अंक तथा इतिहास में 91 तथा भूगोल में 94 अंक लेकर विद्यापीठ की द्वितीय टॉपर रही। तनुजा व सावित्री पट्टैया न्यायिक सेवा में अपना भविष्य संवारना चाहती हैं। ममता जोशी ने 91.4 प्रतिशत तथा श्रेयस ने 90.8 प्रतिशत प्राप्त किया है।

शांतिकुंज के संचालक डॉक्टर प्रणव पण्ड्या व शैैलदीदी ने मेधावी बच्चों को अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है। यहाँ पढ़ाई के साथ ही उनकी मानसिक व शारीरिक सुदृढ़ता के लिए विविध योगाभ्यास भी कराया जाता है जो मन की एकाग्रता व पढ़ाई की ओर रुचि पैदा करने में सहायक है। मेधावियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.