देश के लिए बहुत दुखद खबर- देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत नही रहे, कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सेना ने की उनकी मौत की पुष्टि

तीनो सेनाओं के प्रमुख देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत की कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। अभी थोड़ी देर पहले भारतीय वायुसेना ने इस खबर की पुष्टि की है। इस हादसे में जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका सहित सभी सवार 12 अन्य लोगो की भी मौत हो गई है। देश को बहुत स्तब्ध करने वाला यह हादसा आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर तमिलनाडु के कुन्नूर में हो गया था। जनरल विपिन रावत सहित अन्य लोगो की मौत देश और भारतीय सेना के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

हादसे के बाद विपिन रावत को कुन्नूर के वेलिंगटन में आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जंहा डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरकस कोशिश की। मगर देर शाम उनकी मौत की खबर आने से पूरा देश शोक में डूब गया।

आज भले ही CDS जनरल विपिन रावत हमारे बीच नही रहे मगर दुश्मनों को कहे गए उनके यह शब्द—

“पहली गोली तुम्हारी तरफ से चलेगी मगर उसके बाद गोलियों की कोई गिनती नही होगी” 

उनके जाने के बाद भी दुश्मनों को थर्राते रहेंगे।

जनरल विपिन रावत सहित हादसे का शिकार सभी सैन्य अधिकारियों और विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत को फ्रंट पेज न्यूज की और से भावभीनी श्रद्धांजलि।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.