खाद्य संरक्षा का प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

हरिद्वार, 11 जुलाई। एफडीए की और से मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में कांवड़ मेले के दृष्टिगत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में खाद्य संरक्षा का प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को गढ़वाल मंडल के डिप्टी कमिश्नर आरएस रावत एवं अभिहित अधिकारी हरिद्वार आरएस पाल प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव एवं एसएफएसओ संदीप मिश्रा ने कांवड़ मेले में एफएसएस एक्ट का अनुपालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ मेले में अल्प समय के लिए लगाए जा रहे खाद्य प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेंस अनिवार्य है।

डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटीजा ने कहा कि व्यापारी हमेशा ही प्रशासन का सहयोग करते आए हैं। कांवड़ मेले में भी नियमों का पालन किया जाएगा। खाद्य पदार्थो में किसी भी प्रकार की मिलावट ना हो तथा शुद्धता का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

इस दौरान ट्रेनिंग पार्टनर आशीष भार्गव, सुनील अरोड़ा, पवन बाटला, अक्षय बाटला, रमन वाधवा, शंकर पवार, संदीप वैष्णव, विजय अरोड़ा, तेज सिंह, बलवन्त सिंह, विनोद लाल, नन्दन सिंह, श्याम सिंह, प्रदीप जखमोला, पारस ग्रोवर, प्रिन्स कोहली, मनमीत सिंह, किरन अरोड़ा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.