डॉ नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

हरिद्वार। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने प्रोफेसर (डा.) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।”

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष / सचिव इंडियन रेडकास डा० नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा दिये गये विभिन्न दायित्वों एवं जन समाज में की जा रही समर्पित उत्कृष्ठ सेवां तथा सराहनीय कार्यो के लिए मुख्यमन्त्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने विशेष रूप से सम्मानित किया।

मुख्यमन्त्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डा. नरेश चौधरी द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो के लिए जो सम्मान दिया गया, इसके डा. नरेश चौधरी सच्चे हकदार है। मुख्य मन्त्री ने कहा कि डा. नरेश चौधरी जो अपने मूल कार्यों के साथ-साथ अन्य सामजिक कार्यों में बढ चढकर अग्रणी रहकर समर्पित सेवा देते हैं तथा समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय,राजकीय एवं जनपद स्तर पर जो भी जिम्मेदारी डा० नरेश चौधरी को दी जाती है उन सभी को डा. नरेश चौधरी द्वारा एक समर्पित स्वयं सेवक के रूप मे पूर्ण कर्मठता से उत्कृष्ट रूप से पूर्ण किया जाता है। डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर उनको इस प्रकार एक नयी ऊर्जा मिलेगी और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सामाजिक स्वयं सेवकों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वह भी डा० नरेश चौधरी की तरह सम्मान प्राप्त करने लिए अपने द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो से जनसमाज में एक अलग रूप से पहचान बनाये।

शहरी विकास एवं आवास, वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी डा० नरेश चौधरी के द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव डा. नरेश चौधरी ने अपनी समर्पित सेवा से जो जनसमाज मे अपनी अमिट छाप बनायी है, वह वास्तव में उल्लेखनीय है।

हरिद्वार लोकसभा सांसद पूर्व मुख्य मन्त्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधान सभा विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधान सभा विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार नगर निगम मेयर श्रीमती अनिता शर्मा, शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, भारतीय जनता जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, सचिव हरिद्वार रुडको विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल, प्यारेलाल शाह, नगर आयुक्त द‌यानन्द सरस्वती, एस.डी.एम पुरन सिंह राणा ने भी डा. नरेश चौधरी के उत्कृष्ट कार्य सेवा के लिए मुख्य मन्त्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर विशेष रूप से प्रसंशा करते हुए बधाई दी।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.