हरिद्वार। लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के बड़े भाई के श्रद्धांजलि समारोह में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। संजय गुप्ता के बड़े भाई अनिल गुप्ता का 14 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मुख्यमंत्री धामी सहित अनेक मंत्रियों, सांसद,विधायको, साधु संतों सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संजय गुप्ता के भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अनिल कुमार गुप्ता जी का उन्हें हमेशा से ही अभिभावक की तरह आशीर्वाद मिलता रहा है और जीवन मे उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जीवन के मुश्किल दिनों में भी वह साथ रहे और उन्होंने अपने जीवन मे भी काफी संघर्ष किया है। उनका जाना संजय गुप्ता परिवार के साथ ही मेरे लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे तथा पूरे परिवार को इस दारूण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
श्रद्धांजलि सभा मे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद जी महाराज, स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज, बड़े अखाड़े के महंत दामोदर दास, भाजपा संगठन मंत्री अजय जी, भाजपा नेता श्यामवीर सैनी, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री मनीष चौहान, हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल जोरा, रूड़की मेयर गौरव गोयल, समाजसेवी भगवत शरण अग्रवाल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दारूण दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।