विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

5 जून।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं द्वारा एवं स्वच्छ गंगा अभियान की महिलाओं ने पूर्णानंद घाट की साफ सफाई की कूड़ा एकत्रित किया और कूड़े को घाट से बाहर डस्टबिन में फिंकवाया।

इस मौके पर डॉ ज्योति शर्मा ने घाट पर मौजूद स्नानार्थियों से गंगा को मैला न करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में कपड़े धोना, साबुन से नहाना या फिर नहाते समय खाना यह सब मान्यता के विपरीत है। ऐसा करने से हम गंगा मां को मैला ही नहीं करते बल्कि उनका अपमान करते हैं।

Cleanliness campaign launched at Ganga Ghat on World Environment Day
Cleanliness campaign launched at Ganga Ghat on World Environment Day

उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाएं। इस दौरान घाट दुकानदारों और स्नानार्थियों को स्वच्छ गंगा की शपथ दिलाई गई। दुकानदारों से अपील की गई कि वह भी स्वयं गंदगी न करें और स्नानर्थियों को भी जागरूक करें। सफाई अभियान दौरान में रीना नेगी, पिंकी कंडारी, ललिता देवी, कैला देवी, धनेश्वरी, भावना रीता, सुशीला सेमवाल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.