इंसानों के बाद अब जानवरो की किडनैपिंग, गाय की गर्दन तोड़कर आधी रात को कार में किडनैप कर ले गए गौ तस्कर ,देखे EXCLUSIVE वीडियो

हरिद्वार:
गौ रक्षा को लेकर पिछले कुछ सालों से बहुत हो हल्ला हो रहा है,गौ रक्षकों के खिलाफ दुष्प्रचार भी जमकर हुआ, मगर गौ तस्करों के हौसले इससे आए भी बुलंद हो गए और गो तस्करों ने अब गायों की तस्करी का तरीका बदल दिया है। अब जो तरीका सामने आ रहा है वो बेहद खौफनाक ओर डराने वाला है। अब इंसानों के बाद जानवरो की भी किडनैपिंग होने लगी है। गौ तस्कर अब गाय ओर सांडों की किडनैपिंग कर रहे है। ऐसा ही एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है हरिद्वार में। हरिद्वार में संत बाहुल्य क्षेत्र सप्तऋषि के पास आधी रात को गौ तस्कर एक गाय की किडनैपिंग करके ले गए। जानवरों की किडनैपिंग का ये खेल कब से चल रहा है ये तो अभी साफ नही है मगर हाल ही की घटना जब एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तब तस्करों की यह करतूत सामने आई।
घटना करीब 9 दिन पहले की है जब सप्तऋषि क्षेत्र में शांतिकुंज के पास एक  कार सवार दो व्यक्ति एक गाय का अपहरण करके ले गए। 28 – 29 अप्रैल 2018  की रात करीब सवा बारह बजे शांतिकुंज के सामने एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसा दृश्य रिकॉर्ड हुआ जिससे दुकानदार की भी सांसे थम गई।
रात करीब 1 बजे एक कार शांतिकुंज के पास आकर रुकती है। इसमें से दो आदमी निकलते है। ये आधा मिनट बाद ही एक गाय को पकड़कर लाते है। गाय इनसे बचने की कोशिश करती है मगर अचानक ही एक व्यक्ति गाय की गर्दन पड़कर कुछ इस तरह से मरोड़ देता है कि गाय की गर्दन एक तरफ झूल जाती है और गाय बिल्कुल शांत हो जाती है। इस व्यक्ति ने गाय की गर्दन तोड़ कर उसे काबू में कर लिया है। इसके बाद ये आराम से उस गाय को कार की पिछली सीट पर डाल देते है और कार लेकर आराम से निकल जाते है। ये सब कुछ केवल साढ़े 3 मिनट में हो जाता है।  शांतिकुंज के पास ट्रैवेल का काम करने वाले दीपक कांबोज का आफिस है। उनके आफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये तस्वीरें कैद हुए है। दीपक ने बताया कि घटना 28- 29 अप्रैल की आधी रात की है। उंन्होने जब 30 अप्रैल को सीसीटीवी में फ़ुटेज  चैक किये टैब उन्हें ये दृश्य दिखाई दिए जिसे देखकर वो सन्न रह गए।
जानकारी के अनुसार गाय और सांडों की किडनैपिंग के धंधे में लगा गिरोह रात के अंधेरे में घटना को अंजाम देता है। और पुलिस को इसकी कानोकान खबर नही है। फ्रंट पेज न्यूज़ ने जब इस घटना के बारे में हरिद्वार के एसएसपी से बात की तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि ये वीडियो  4 महीने पुराना है और हाल ही में ऐसी कोई घटना नही हुई है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.