दलितों का भारत बंद हरिद्वार जिले में हुआ हिसंक, आगजनी, गोलीबारी ,धारा 144 लागू !

एससी एस टी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दलितों के भारत बंद के आव्हान का हरिद्वार जिले में भी  असर देखने को मिला। बन्द के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगह तोड़फोड़ ओर हिसंक प्रदर्शन किए। रुड़की में  गणेश पुर चौक पर तो जबरन दुकान बंद करने को लेकर दो पक्षो में जबरदस्त मारपीट, पथराव ओर फायरिंग हुई, जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक 7 साल के बच्चे को भी गोली लगी है। घायलों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है।  सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूड़की में दलितों ने जमकर उत्पात मचाया ओर रुड़की दिल्ली राजमार्ग पर  मंगलौर में परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी। बस में आग लगाने से हड़कंप मच गया और बस में सवार यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
मौके पर पहुंचे सीओ मंगलौर की गाड़ी पर दलितों ने जमकर  पथराव किया जिससे सीओ बाल-बाल बचे।

हरिद्वार में हिंसा और आगजनी को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जनपद में धारा 144 लगा दी है. 

डीआईजी पुष्पक ज्योति के साथ डीएम और एसएसपी भी मौके पर पंहुचें ओर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल रुड़की में तनावपूर्ण शांति है। मौके पर अभी भी भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात है।  उधर हरिद्वार जिले के बहादराबाद, लक्सर, जगजीतपुर में भी प्रदर्शन हुए । बहादराबाद में प्रदर्शनकारियों ने घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम  करके रखा। पुलिस ने राजमार्ग जाम कर रहे और तोड़फोड़ कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया। हरिद्वार के शहरी इलाकों  में  भी दलितों ने प्रदर्शन किया और जगह जगह जबरन लोगो की दुकान बंद कराई। रानीपुर मोड पर एक डॉक्टर का क्लीनिक जबरन करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर डॉक्टर द्वारा राइफल तान दिए जाने से माहौल ओर ज्यादा बिगड़ गया। मौके पर पुलिस ने पंहुचकर बामुश्किल  स्थिति को काबू में किया।

हरिद्वार शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के  बैनर पोस्टर भी फाड़े गए। प्रदर्शनकारियों ने भेल तिराहे पर घण्टो तक राजमार्ग जाम किए रखा जिसके बाद पुलिस ने बवाली प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां फटकारी। बंद ओर राजमार्ग जाम होने की वजह से आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी जगह पुलिस प्रदर्शनकारियों के आगे मूूूकदर्शक बनी ओर पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों के आगे नतमस्तक दिखाई दिया।
हरिद्वार में प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।  सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह ने कहा कि दलित समाज ने अपनी मांगों के संबंध में  उन्हें एक ज्ञापन दिया गया है।

एससी / एस टी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारत बंद को हरिद्वार जिले की जनता की ओर से  कोई समर्थन नहीं मिला।  बन्द के दौरान सुरक्षा के इंतेजाम भी नाकाफी दिखे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.