फिर कहर बरपा सकता है तूफान, 13 और 14 मई को आंधी तूफान की चेतावनी, जिलाधिकारी ने लोगो से घरों में रहने की अपील की

हरिद्वार,

उत्तराखंड सहित हरिद्वार में फिर आ सकता है तूफान। फिर से कहर बरपा सकती है आंधी। मौसम विभाग ने एक बार फिर से 13 मई ओर 14 मई को आंधी और तूफान का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 13 और 14 मई को भारी आंधी और तूफान आने की आशंका है। आंधी और तूफान के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों से भी सतर्क रहने को कहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने 13 ओर 14 मई को जनपदवासियों से सतर्क रहने को कहा है। जिलाधिकारी का कहना है कि मौसम विभाग ने दो दिन आंधी तूफान के साथ ही ओलावृष्टि का अंदेशा जताया है। उंन्होने कहा कि हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी में हरिद्वार का जिक्र नही है मगर मौसम की वेबसाइट के अनुसार हरिद्वार में भी सतर्कता बरती जाने की जरूरत है। उंन्होने कहा कि 13 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मौसम खराब हो सकता है और आंधी तूफान आ सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। उंन्होने कहा कि उनकी जनपद के लोगो से अपील है कि बहुत जरूरी ना हो तो रविवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोशिश करे कि घर के बाहर न रहे। उंन्होने कहा कि हरिद्वार आने वाली श्रद्धालु ओर यात्री भी सतर्क रहें और कम से कम 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाहर खुले में ओर गंगा किनारे मत जाए ताकि वें आंधी तूफान में फंसने से बच सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को भी मौसम खराब रहने की चेतावनी है और अगर रविवार को मौसम ज्यादा खराब रहता है तो फिर सोमवार को स्कूल आदि बन्द रखने के बारे में रविवार को फैसला किया जाएगा
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.