शादी मे ले जाने का न्योता तो दे दिया मगर बारात मे नहीं लेकर गए, तो दूल्हे को ही भेज दिया 50 लाख मानहानी का नोटिस

हरिद्वार, 24 जून। मानहानी के किस्से तो रोजाना सामने आते रहते है धर्मनगरी हरिद्वार मे एक अजब गजब मामला सामने आया है। एक दूल्हे ने अपने दोस्त को अपनी शादी मे चलने के लिए न्योता तो दे दिया मगर दूल्हा अपने दोस्तो को छोड़कर समय से पहले ही बारात लेकर चला और ज़ब दोस्त समय पर बारात मे जाने के लिए तैयार होकर पंहुचा तो उसने बारात मे आने से अपने दोस्त को मना कर दिया बस इस बात से दोस्त ऐसे अपना अपमान समझ कर इस कदर मानसिक तनाव मे आ गया की वह आत्महत्या करने की सोचने लगा। उसने अपने दोस्त दूल्हे को मानसिक प्रताड़ना का दोषी बताते हुए 50 लाख रुपये मानहानि का कानूनी नोटिस भिजवा दिया।

 

यह अजब गजब किस्सा धर्मनगरी हरिद्वार का है। हरिद्वार के एक वकील अरुण भदौरिया ने एक व्यक्ति को अपने वादी की और से एक मानहानि का नोटिस भिजवाया है जिसमे उन्होंने पूरा मामला बताते हुए कहा की हरिद्वार के बहादराबाद निवासी रवि नाम के युवक की बारात यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर जानी थी। रवि ने अपने दोस्त चद्रशेखर को अपने कुछ और दोस्तों के लिए भी बारात मे चलने के लिए कार्ड दिए। चंद्रशेखर ने अपने उन सभी दोस्तो को कार्ड देकर बारात मे चलने के लिए कहा। तय समय पर सभी दोस्त बारात मे चलने के लिए तैयार होकर पंहुच गये मगर वंहा ना तो दूल्हा व उसके परिजन थे और ना ही अन्य बाराती थे। चन्दशेखर के वकील के अनुसार चंद्रशेखर ने ज़ब अपने दोस्त रवि को फ़ोन किया तो उसने कहा की वह तो बारात लेकर निकल गए है और आप लोगो को अब बारात मे आने की कोई जरुरत नहीं है आप लोग अपने घर जाओ। अब चन्दशेखर के कहने पर जो लोग तैयार होकर बारात मे चलने के लिए आये थे उन्होंने चद्रशेखर को बहुत बुरा भला कहा। वकील भदौरिया का कहना है की चद्रशेखर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव मे आ गया था और वह इस अपमान को सहन नहीं कर पर रहा था तो आत्महत्या के बारे मे सोचने लगा। मगर उसने उसके साथ हुए अपमान को लेकर न्याय दिलाने का उसे भरोसा दिलाकर आत्महत्या करने से रोका।

दूल्हे को भेजे गए नोटिस के अनुसार चंद्रशेखर ने अपने दोस्त दूल्हे से फ़ोन करके मानहानि का नोटिस भेजने की बात बताई मगर इसके बाद भी उसके दोस्त ने ज़ब उसकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हुए उसकी बात को हंसी मे टाल दिया तो उसने दूल्हे को 50 लाख मानहानि का कानूनी नोटिस भेजते हुए तीन दिन मे सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगने पर कानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.