निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत पर थाने में ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कलियर विधानसभा में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई लापरवाही में 7 माह की गर्भवती महिला की मौत पर आम आदमी पार्टी उन्हें रोष जताते हुए थाने में ज्ञापन देते हुए उपरोक्त अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

प्रदेश कार्यकारीअध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी और विधानसभा अध्यक्ष राव तनवीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थानाध्यक्ष से मिला। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कबीर अस्पताल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी है। सात माह की गर्भवती महिला को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और चिकित्सक द्वारा समय पर उपलब्ध ना होने के कारण और गलत दवाई और इंजेक्शन देने के कारण महिला और शिशु की गर्भ में मौत हुई है। अस्पताल का स्टॉफ़ लापता हैन जनपद में कई ऐसे निजी अस्पताल है, जहां पर प्रशिक्षित डॉक्टर और स्टाफ की कमी है। ऐसे अस्पताल मोटी कमाई के चलते लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।जो कि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

 

आम आदमी पार्टी उपरोक्त अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सील करने की मांग करती है और पीड़ित परिवार को मौजे की मांग करती है। विधानसभा अध्यक्ष राव तनवीर ने कहा यह बेहद गंभीर मामला है। ऐसे कई मामले पूर्व में हो चुके हैं ।कई अस्पताल मिलीभगत के चलते बिना लाइसेंस के चल रहे हैं जिन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रुड़की महिला मोर्चा लक्ष्मी सोनकर, मज़बूब हसन,शाहनवाज, वसीम, कालू, तौफीक, सद्दाम,राव मुकिम, मोहसिन आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.