वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने में शिवलिंग मिलने के बाद अब भारत मे भी ईशनिंदा कानून बनाने की मांग उठाने लगी है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने वजुखाने में शिवलिंग मिलने के बाद आक्रोश जताते हुए कहा कि हिंदुओं के आराध्य देवो के देव महादेव के शिवलिंग पर वजु करके शांतिदूत हिंदुओं की भावनाओ पर कुठाराघात करते रहे है। शिवलिंग पर वजु हमारे आराध्य का अपमान है। उन्होंने कहा कि भारत मे भी ईशनिंदा कानून बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तारी हो सकती है तो भारत मे क्यों नही। उन्होंने मांग की कि काशी ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर वजू करने वाले लोगों की जांच कर इनके खिलाफ देव निंदा कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी उत्तर प्रदेश से मांग करते हुए कहा कि जानबूझकर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वालों की तत्काल जॉच कर हो और इनकी गिरफ्तारी की जाए।