उत्तराखंड सहित कई राज्यों मे भूकंप के झटके, देर रात करीब एक मिनट तक महसूस किये गए भूकंप के झटके, नेपाल के इस स्थान पर था भूकंप का केंद्र

उत्तराखंड, 9 नवंबर। उतरराखंड सहित देश के कई हिस्सों मे रात करीब दो बजे अचानक ही धरती हिलने लगी। रात एक बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। हरिद्वार मे भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए।

दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों मे भूकंप के झटके महसूस किये गए। आधी रात को आये भूकंप से लोगो मे दहशत है और उत्तराखंड के ग्वालदम सहित कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये। बताया जा रहा है की भूकंप के झटके एक मिनट मे 22 सैकेंड से अधिक समय तक दो बार महसूस किये गए।

 

रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई जा रही है। बताया जा रहा है की भूकंप का केंद्र नेपाल के कालू खेतसे करीब दो किलोमीटर दूर था। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आयी है। भूकंप की तीव्रता और 22 सैकेंड तक चले भूकंप के झटको से नेपाल और उसके आसपास भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.