हरिद्वार मे ईडी की छापेमारी, अब अगली किसकी बारी

नितिन शर्मा, हरिद्वार, 27 अगस्त। शहर के बड़े रियल इस्टेट कारोबारी के यंहा शुक्रवार को पड़े छापे से हरिद्वार से लेकर देहरादून तक हड़कंप मचा हुआ है। ईडी की कार्रवाई से सबसे ज्यादा खौफ मे पूर्व मंत्री के करीबी भू- कारोबारी है। कल ईडी की छापे की कार्रवाई की खबर सबसे पहले फ्रंटपेज़ ने आपको बताई तो हमारी खबर को गलत साबित करने के लिए पूर्व मंत्री के करीबीयों ने देर रात से ही अभियान शुरु कर खबर को ही गलत बताना शुरु कर दिया।

 

अफवाह साबित करने की जद्दोजेहत

जिस भू कारोबारी के यंहा ईडी ने कल कार्रवाई की पहले तो उन्होंने ही इसे अफवाह बताते हुई राज्य के मंत्री के अपने घर आने की बात कह कर खबर को गलत बताना शुरु कर दिया। फिर उनके समर्थकों और पूर्व मंत्री के समर्थकों ने भी ईडी नहीं बल्कि एक मंत्री के घर आने की बाते फैलानी शुरु कर दी ताकि शहर को यह भरोसा दिलाया जा सके की ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

भू कारोबारी का फोन “स्विच ऑफ”

हम आज दिन भर उस भू कारोबारी से बात करने की कोशिश क़रते रहे मगर उनके फ़ोन स्विच ऑफ थे। चर्चा है की ईडी को रेड के दौरान कई महत्वपूर्व कागज मिले है जिनमे हरिद्वार के एक बड़े व्यापारी नेता और पूर्व मंत्री के एक पारिवारिक से सम्बंधित कुछ फाइले मिलने की चर्चाये है। जानकारी मिल रही है की ईडी की हरिद्वार के कुछ और भू व्यवसायों पर नजर है।

 

अब किसकी बारी….?

कहा जा रहा है की हाल ही मे देश की एक बहुचर्चित बड़ी फायनेन्स कम्पनी की हरिद्वार मे सैकड़ो बीघा भूमि के सौदे से जुड़े भू व्यवसायी पर ईडी कार्रवाई कर सकती है। चर्चा है की इस डील मे भी पूर्व मंत्री ने ही बैक डोर से भू व्यवसायी के माध्यम से अपना काला धन लगाया हुआ है। चर्चाओं पर भरोसा करें तो यह डील करीब 250 करोड़ की बताई जा रही है। यही नहीं और भी कई नामी हस्तियों पर ईडी की नजर कभी भी तिरछी हो सकती है और जल्द ही शहर मे फिर से ईडी किसी और के दरवाजे पर दलबल के साथ दस्तक दें सकती है।

 

यह खबर सूत्र और आम चर्चा पर आधारित है। फ्रंट पेज इसकी पुष्टि नहीं करता है न ही समर्थन करता है

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.