चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करने के लिए चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के लिए की चुनाव प्रेक्षकों की नियुक्ति, आम मतदाता भी दे सकता है शिकायत/सुझाव

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य के लिए विशेष प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। राज्य सूचना आयोग के अनुसार सेवानिवृत आईएएस राम मोहन मिश्रा को विशेष सामान्य प्रेक्षक तथा सेवानिवृत आईपीएस अनिल कुमार शर्मा को विशेष पुलिस प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, शिकायत अथवा सुझाव कोई भी इनसे कर सकता है।

आम जनता के लिए दोनों प्रेक्षक चकराता रोड स्थित आफिसर्स गेस्ट हाउस, फारेस्ट रिसर्च इन्स्टीटयूट (एफ.आर.आई) के कक्ष संख्या 02 एवं 03 में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे, इस दौरान संपर्क किया जा सकता है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.