आ गयी फैसले की घड़ी, कल होगी मतगणना, आज रात प्रत्याशियों को नही आएगी नींद, जानिए किस वक्त आएगा मतगणना का पहला रुझान

देहरादून। लोकतंत्र के महाउत्सव में जनता के फैसले की घड़ी आ गयी है। कल 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और राज्य की सभी 70 सीटों के लिए पहला मतगणना का रुझान साढ़े आठ बजे से पौने नौ बजे के करीब आ जाएगा। राज्य में मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है।

Uttarakhand Chief Electoral Commissioner Saujanya (file photo)
Uttarakhand Chief Electoral officer Saujanya (file photo)

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि कल गुरुवार 10 मार्च की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतों की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी।

सभी 70 विधानसभा सीटों की विभिन्न राउंड की मतगणना के लिए जिला मुख्यालयों में आवश्यक टेबल लगा दी गयी है। इसके अलावा मतगणना के लिए कार्मिक, प्रेक्षक, माइक्रो पर्यवेक्षकों व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

वे आज देहरादून में पत्रकारों से बात कर रही थी उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सभी 70 विधानसभा इलाकों की मतगणना के लिए पर्याप्त टेबल की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना कार्य के लिए 70 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं, जो सभी संबंधित जिलों तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में पहुँच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत लगभग-7,681 कार्मिकों की तैनाती की गयी है जिसमें 1296 माइक्रो आब्जर्वर भी सम्मिलित है। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए 8 कम्पनी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, 14 कम्पनी पी.ए.सी. तथा लगभग 6500 राज्य पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कल बुधवार की सुबह 8 बजे पहले डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी और उसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतों की गणना प्रारम्भ की जायेगी।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.