इस कंपनी ने लांच किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन नए मॉडल, लुक और फीचर ऐसे की आप हो जाएंगे इनके दीवाने

गुरुग्राम स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोटिव कंपनी रियोटो ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए है। तीनो स्कूटर बहुत ही आकर्षक डिजायन में है और इनके फीचर भी बाजार में मौजूद दूसरे ई स्कूटर के मुकाबले ज्यादा एडवांस है। कंपनी ने एटम, न्यूट्रॉन और वाइब नाम से तीन ई स्कूटर लांच किए है। कंपनी के सीईओ संदीप रल्हन के अनुसार तीनो स्कूटर एयर डायनेमिक तकनीक से डिजायन किये गए है जो इन स्कूटरों को बहुत ही आकर्षक और सुरक्षित बनाते है। कंपनी ने स्कूटर निर्माण के लिए जापानी कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग किया है और इन्हें फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कंपनी के संयंत्र में बनाया जा रहा है।

 

संदीप रल्हन बताते है कि कंपनी का उद्देश्य कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और नेट जीरो वर्ल्ड बनाना है। संदीप रल्हन कहते है कि कंपनी अपने तीनो स्कूटर को लांच करते हुए गर्व महसूस कर रही है । कंपनी गुरुग्राम वाले संयंत्र में फिलहाल 50 हजार इकाइयां प्रति माह का उत्पादन कर रही है और देश भर में फिलहाल 200 वितरकों का नेटवर्क समूह स्थापित किया जा रहा है। कंपनी के स्कूटर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक डिजायन के है और इनमें कई तरह के एडवांस फीचर दिए गए है। तीनो स्कूटरों में रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, क्रूज कंट्रोल फीचर, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर दिए गए है। स्कूटर की कीमत भी काफी कम है और कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

 

स्कूटर लिथियम बैटरी से चलते है। संदीप रल्हन का कहना है है कि भविष्य में बैटरी की कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है जिसके बाद स्कूटर की कीमतें और भी कम हो जाएंगी। तीनो स्कूटर की बैटरी पर तीन साल की वारंटी दी जा रही है जबकि बैटरी की लाइफ करीब 5 साल है। स्कूटर के साथ बैटरी चार्जर दिया जा रहा है जिससे आप ऐसे अपने घर पर भी सामान्य बिजली कनेक्शन के जरिये चार्ज कर सकते है और स्कूटर करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

संदीप रल्हन के अनुसार ये तीनो स्कूटर कम गति वाले है इसलिए इन वाहनों को आरटीओ रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नही है। यानी बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के इन्हें चलाया जा सकता है। यह युवाओं खासकर लड़कियों के लिए और छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बहुत ही सुविधाजनक है।

 

रियोटो एटम मॉडल

कंपनी का हाई एंड मॉडल है जो करीब 87 हजार की कीमत में आता है। ऐसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस मॉडल में डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, चाइल्ड लॉक, बेकरेस्ट, रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, ऑटो मरम्मत जैसे फीचर दिए गए है।

 

रियोटो वाइब मॉडल- 

इस मॉडल की कीमत करीब 84 हजार रुपये है और सिंगल चार्ज में यह करीब 100 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें भी डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, चाइल्ड लॉक, बेकरेस्ट, रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, ऑटो मरम्मत जैसे फीचर दिए गए है।

 

रियोटो न्यूट्रॉन मॉडल- 

इस मॉडल की कीमत करीब 67 हजार रुपये है और सिंगल चार्ज में इसका माइलेज करीब 60 से 70 किलोमीटर है। इस मॉडल में भी डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, चाइल्ड लॉक, बेकरेस्ट, रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, ऑटो मरम्मत जैसे फीचर दिए गए है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.