संदिग्ध हालातो में हुई हाथी और गुलदार की मौत , वन विभाग सवालो के घेरे में

हरिद्वार।
हरिद्वार में  हाथियों  की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही  ले रहा है। हफ्ते भर के भीतर ही दो हाथी और दो गुलदार मौत के मुहं में समा गए। आज फिर एक हाथी और एक गुलदार की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
आज फिर से एक टस्कर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना कनखल क्षेत्र के जियापोता गांवों में एक खेत मे हाथी मृत पाया गया। जबकि श्यामपुर क्षेत्र में एक गुलदार की मौत हो गई।
गांवों जियापोता में एक खेत मे आज सुबह एक हाथी मृत पाया गया। इस टस्कर हाथी की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। डीएफओ आकाश वर्मा के अनुसार हाथी पिछले कुछ दिनों से आसपास के गांवों में देखा जा रहा था। हाथी की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही चल सकेगा।
इसके साथ ही श्यामपुर रेंज में एक गुलदार की मौत हो गई। आकाश वर्मा के मुताबिक गुलदार जख्मी हालत में था जिससे माना जा रहा है कि गुलदार का किसी जंगली जानवर संभवत जंगली सुअर के साथ संघर्ष हुआ होगा। इस संघर्ष में  गुलदार की मौत हो गई।
वन विभाग की टीमें दोनों जगह मौके पर पंहुच गई है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.