EXCLUSIVE: कनखल मे भारी मात्रा मे पीएसी और पुलिस ने की घेराबंदी, देर रात छापामारी जारी, कई माफिया हिरासत में 

फाइल फोटो

हरिद्वार,12अगस्त। कनखल कुम्हारघड़े मे हुए गोलीकांड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई क़रते हुए अभी देर रात कनखल मे चार ट्रक पीएसी के साथ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरुआत कर दी है। पीएसी के साथ पुलिस कनखल की कुम्हारघड़ा, लाटोवाली सहित कई जगहों पर बड़ी छापामारी कर रही है। जानकारी मिली है की पुलिस ने कनखल के एक सबसे बड़े शराब, ड्रग और सट्टा माफिया सहित कई लोगो को हिरासत मे ले लिया है। जानकारी मिल रही है की छापमारी अवैध हथियारों और अवैध शराब की बरामदगी की जा सकती है।

 

पहले खन्ना नगर और फिर कनखल मे कुम्हारघड़े मे सरेआम गोलीकांड ने शहर की शांत फिजाओ मे दहशत पैदा कर दी। धर्मनगरी मे अवैध शराब और ड्रग के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर शुरुआत हुए ख़ूनी जंग को गैन्गवार की शुरुआत माना जा रहा है। सबसे अफ़सोस की बात तो यह है की इन अवैध धंधों पर पूर्व कैबिनेट मंत्री के ही गुर्गो का कब्ज़ा है और उनके ही खास समर्थक गुटों के बीच यह वर्चस्व की जंग की शुरुआत हुई है।

 

कनखल मे कल शाम हुए गोलीकांड मे जो युवक शामिल थे उनके बारे मे कहा जा रहा है की खन्नानगर मे गोलीबारी की घटना मे नामजद आरोपियों के ही ग्रुप के सदस्य है। जिस संजय लोधी नाम के युवक को गोली मारी गए थी वह भी कनखल के शराब माफिया के गैंग का सदस्य है और सूत्र बता रहे है की खन्नानगर मे जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसी पिस्टल से कल करण उर्फ़ कन्नू ने संजय लोधी को गोली मारी थी।

 

स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार
स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है की अवैध शराब, ड्रग्स और अवैध हथियारों के नेक्सस को ख़त्म करने के लिए बड़े स्तर पर छापमारी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की एक हफ्ते मे कनखल क्षेत्र से अवैध धंधों पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया जायेगा और अवैध धंधे मे लगे माफियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा की चाहे कितना बडा व्यक्ति हो जिसकी भी इन धंधों मे संलिप्ता पाई जायगी उसे बक्शा नहीं जायगा।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.