ट्रेन की टक्कर से हथिनी की मौत, रेलवे और ट्रेन ड्राइवर के खिलाफ दर्ज होगा हथिनी की हत्या का मुकदमा

हरिद्वार,
राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रेन की टक्कर से हाथियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। देर रात राजाजी टाइगर रिसर्व की हरिद्वार रेंज स्थित खड़खड़ी कंपार्टमेंट में तेज़ गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हाथी की मौत हो गईजिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है इस रूट पर यह कोई मौत का पहला मामला नहीं है पहले भी कई बार यहां ट्रेनों की तेज रफ्तार जानवरों की ज़िंदगी पर भारी पड़ चुकी है।

राजा जी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर ने बताया कि यह मादा हाथी अपने 17 हाथियों के झुंड के साथ हिमालयन कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। उसी दौरान देहरादून से हरिद्वार आ रही काठ गोदाम एक्सप्रेस ने इसे टक्कर मार दी। जिसके चलते इसकी मौत हो गई।

जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय पार्क के कर्मचारी गश्त पर थे। उन्होंने ट्रेन को रोकने के लिए इशारा भी किया मगर ट्रेन ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए ट्रेन को नही रोका और ना ही ट्रेन की स्पीड कम की। उनका कहना है कि अब तो ट्रेक भी बिल्कुल साफ रखा गया है जिससे दूर से ही जानवर नज़र आ जाते हैं। टाइगर रिजर्व रेलवे और ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ हाथी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराएगा।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.