देहरादून मे 1 ओर 2 अक्टूबर को अयोजित होगा फिक्की फ्लो बाजार

देहरादून, 29 सितंबर 2022: फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार का देहरादून मे आयोजन किया जा रहा जिसमे कि उत्तराखंड के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को विपणन किया जाएगा। फिक्की फ्लो द्वारा इन महिलाओ को फ्लो बाजार में विभिन्न इंस्टाल दिए जा रहे है जिसमे कि उनके उत्पादों को प्रदर्शित तथा विपणन किया जायेगा ।

आज प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता मे डॉ. नेहा शर्मा, अध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया ” यह दो दिवसीय फ्लो बाजार उत्तराखंड की उन महिलाओ के लिए एक मंच है जो कि विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं से जुड़ी है और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादो की खरीद एवम बिक्री का माध्यम होगा ।

फ्लो बाजार मे आने वाले लोग उनके उत्पाद देख और खरीद सकते हैं। फ्लो बाजार सुबह दस बजे से शुरु हो जायेगा । जिसमे कि हाथ से बनी कपड़ो की नक्काशी, खिलोने, सजावटी सामान, अगरबत्ती तथा शिल्पकारी । महिलाओ के द्वारा तैयार आचार, पापड़ और लोकल खाने की सामग्रियां के इंस्टाल भी लोगों को मिलेंगी ।

दो दिवसीय फ्लो बाजार में विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताएं भी दर्शकों के लिए आयोजित करवाई जायेगी । फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर का मुख्य लक्ष्य है कि प्रदेश की महिला व्यवसाई और एनजीओ को प्रोत्साहित करना और उनके कला और उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मंच प्रदान करना है । इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए फ्लो बाजार का अयोजन किया जा रहा है । मुझे खुशी है कि लोगों के बीच यह महिलाएं अपने उत्पादों को फ्लो बाजार के माध्यम से पहुंचा पायेंगी ।”

 

आज की प्रेस वार्ता में फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की सुश्री अनुराधा मल्ला, वरिष्ठ अध्यक्ष, सुश्री चारु चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुश्री हरप्रीत कौर, संयुक्त कोषाध्यक्ष और समन्वयक, फ़्लो बाजार समिति, सुश्री सुनीता वात्सल्य, सह समन्वयक फ़्लो बाजार समिति सदस्य, सुश्री निशा ठाकुर, सह समन्वयक, फ़्लो बाजार समिति भी मोजूद रहे ।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.