हरमिंदर सिंह, हरिद्वार एक्सक्लूसिव
हरिद्वार के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में आज शाम पहले एक फैक्ट्री में आग लग गई। सिडकुल की ऑटोमेट मैट इर्रिगेशन नामक फेक्ट्री में सबसे पहले आग लगी। इस फैक्ट्री में प्लास्टिक ऑटो पार्ट्स बनाई जाते है।
मदिरा के शौकीनों के आये “अच्छे दिन” , अब नही बेच सकेंगे अधिक रेट पर दुकानदार शराब
आग इतनी भीषण है की कई किलोमीटर दूर से ही फैक्ट्री में धुआं उठता है दिखाई दे रहा है। पूरे सिडकुल में आसमान पर आग का काला धुआं छाया हुआ है। फैक्ट्री से आग बराबर की होम्योपैथी दवा बनाने वाली एसबीएल नाम की फैक्ट्री तक पंहुच गई। ऑटो इरिगेशन फैक्ट्री के बराबर में ही एसबीएल कंपनी का गोदाम है जिसमे अति ज्वलनशील स्प्रिट बड़ी मात्रा में रखी हुई बताई जा रही है। स्प्रिट के गोदाम में आग लगने से आग ओर ज्यादा भड़क गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है जिस वक्त आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में सैकड़ो कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगते ही काम कर रहे कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल आये।
दमकल की केवल दो ही गाड़ियां इस वक्त मौके पर आग बुझाने के लिए पंहुची है। जबकि आग इतनी भयानक है कि दो गाड़ियां आग बुझा पाने में नाकाम हो रही है। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
समय रहते कर्मचारियों को फेक्ट्री से बाहर ना निकाला गया होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। आग लेन का कारण अभी तक पता नही चल पाया है।
430 मिलियन व्यूज के साथ रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ बॉलीवुड के “भाईजान” बने नंबर वन