मिल गए बाबा काशी विश्वनाथ, ज्ञानवापी माजिद में मिला 4 फ़ीट का शिवलिंग, मस्जिद में वजु वाले स्थान को सील करने के कोर्ट ने दिए आदेश

#BREAKING Varanasi 44 feet "Shivling" is found in the survey in #Gyanvapi mosque

वाराणसी।

ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर किये जा रहे सर्वे के आज आखिर दिन सर्वे के दौरान कुछ ऐसा मिला जिससे हिन्दू पक्ष खुशी से झूम उठे। हिन्दू पक्षकार के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित वजु करने वाले स्थान से 4 फ़ीट का शिवलिंग मिला है। जो असली काशी विश्वनाथ बाबा है। हिन्दू पक्षकार सोहनलाल आर्य ने कहा” जितना सोचा था उससे कंही अधिक मिल गया, बाबा मिल गए”।

उन्होंने  दावा किया है कि सर्वे के दौरान आज सुबह जब मस्जिद में वजु वाले तालाब का पानी निकाल कर सर्वे किया गया तो वहां तालाब के अंदर 4 फ़ीट का शिवलिंग मिला है। शिवलिंग उस स्थान पर है जंहा सामने की और दीवार के दूसरी तरफ नंदी विराजमान है। नंदी का मुंह शिवलिंग की और है। सोहनलाल के कहना है कि कोर्ट ने शिवलिंग मिलने के बाद उस पूरे स्थान को सील करने के आदेश दिए है।  बताया जा रहा है कि सर्वे टीम ने पानी के अंदर  वाटर रेसिस्टेंट कैमरा डालकर वीडियोग्राफी की।

 

#BREAKING Varanasi Court orders to immediately seal the place where "Shivling" is found in the survey in #Gyanvapi mosque and prohibits the entry of any person in the sealed place.
#BREAKING Varanasi Court orders to immediately seal the place where “Shivling” is found in the survey in #Gyanvapi mosque and prohibits the entry of any person in the sealed place.

 

हिन्दू पक्षकार शिवलिंग के संरक्षण की मांग करेगा। हिन्दू पक्षकार के अनुसार शिवलिंग की पूजा अर्चना की मांग भी कोर्ट से की जाएगी।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने भी ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सैकड़ो सालों से हिन्दू जनमानस को जिसकी तलाश थी वह विश्वेश्वर महादेव उन्हें मिल गए। मस्जिद के द्वार पर बैठे नंदी की तलाश भी आज पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजुखाने वाले स्थान पर मस्जिद के जिस दिशा में नंदी का चेहरा था शिवलिंग वही मिला है, हर हर महादेव भगवान विशेश्वर का भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है।

 

 

उधर ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद ओवैसी ने ट्वीट कर एक बार फिर कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी। कयामत तक मस्जिद रहेगी।

ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर आज तीसरे दिन भी सर्वे का काम किया गया। आज सर्वे का आखिरी दिन था। कल सर्वे टीम को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा करनी है।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.