गंगा दशहरा पर प्रशासन मुस्तैद ,ऋषिकेश-देहरादून- दिल्ली- हरिद्वार आने जाने के लिए रहेगा रुट डाइवर्ट, ये होंगे नो एंट्री जोन

हरिद्वार
कल 24 मई को गंगा दशहरा का स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एसडीएम मनीष कुमार सिंह को मेले का प्रभारी नियुक्त किया है। मेला क्षेत्र में 11 जोनल मजिस्ट्रेट ओर 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर व्यवस्थाएं की जा रही है।
 जिलाधिकारी ने तैनात मजिस्ट्रेट्स को विशेष सर्तकता बरतते हुए शांन्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि तैनात मजिस्ट्रेट्स हरिद्वार के नगर मजिस्ट्रेट श्री मनीष कुमार सिंह से लगातार सम्पर्क बनाये रखेगें तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी सूचना तत्काल ही अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन) एवं जिलाधिकारी को भी उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह से कहा है कि वे स्नान पर्व पर वीआईपी आगमन एवं भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को दृष्टिगत रखते भीड़ नियन्त्रण, अग्नि सुरक्षा, जल सुरक्षा आदि की सुदृढ़ व्यवस्था रखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करायेगें।

 

SDM MANISH KUMAR SINGH
[highlight color=”red”]गंगा दशहरे के मौके पर श्रद्धालुओं की  भारी भीड़ को देखते हुए कई मार्गो में भी परिवर्तन किया गया है[/highlight]
1- हरिद्वार शहर में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक सभी तरह के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
2- दिल्ली से ऋषिकेश की और जाने वाले यात्री वाया छुटमलपुर से देहरादून होते हुए ऋषिकेश आएंगे । इसी तरह ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाले यात्री देहरादून होते हुए ही दिल्ली जाएंगे।
3- ऋषिकेश देहरादून से बिजनौर, नैनीताल, मुरादाबाद की और जाने वाले यात्री ऋषिकेश से चीला होते हुए जाएंगे।
4- बद्रीनाथ मार्ग से दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्री वाहन गरुड़चट्टी का पल क्रॉस करके लक्षणझूला से होते हुए चीला मार्ग से चंडीघाट चौक आएंगे । यंहा से नजीबाबाद से वाया मीरपुर व मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली जाएंगे।
हरिद्वार शहर में भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। हरिद्वार में शंकराचार्य चौक से हरकी पैड़ी रुट होते हुए दूधाधारी तिराहे तक सभी प्रकार के वाहन ,ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालु हरिद्वार आये आए गंगा जी मे स्नान कर मा गंगा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.