गंगा की निर्मलता और अविरलता का लिया संकल्प, गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जन जागरूकता रैली

हरिद्वार,

गंगा की स्वच्छता के लिए जान जागरूकता बढ़ाएं के उद्देश्य से स्पर्श गंगा परिवार ने जान जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से गंगा की स्वच्छता , निर्मलता और अविरलता के अभियान से जन जन को जोड़ने का संकल्प लिया गया। रैली का नेतृत्व स्पर्श गंगा परिवार की रश्मि चौहान, आशु चौधरी और आशीष झा ने किया।

रैली को भगत सिंह चौक से रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि ॐ प्रकाश जमदग्नि और भाजपा जिलाध्यक्ष जय पाल सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों की संख्या में स्पर्श गंगा से जुड़े कार्यकर्ता भगत सिंह चौक से शुरू कर रैली के साथ चंद्राचार्य चौक , ऋषिकुल, देवपुरा, शिवमूर्ति, चंडी चौक होते हुए हर की पौड़ी पंहुचे। रैली को सम्बोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा की  हमें गंगा स्वच्छता के लिए जन जन को जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा की गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर पहले की अपेक्षा लोगो में जागरूकता बढ़ी है और लोगो की सोच में भी बदलाव आ रहा है। अब गंगा के घाटों पर पहले से ज्यादा साफ़ सफाई रहती है। रैली को सम्बोधित करते हुए रश्मि चौहान ने कहा की गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इसे हमें केवल सरकार पर ही नहीं छोड़ देना चाहिए बल्कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सब की भी जिम्मेदारी है।

मां मनसा देवी समेत धधक रहे है उत्तराखंड के पहाड़ और जंगल, रिहायशी इलाको की तरफ बढ़ रही है आग, सुस्त सरकार और वन विभाग लाचार

LIVE VIDEO: हरिद्वार में अब पत्रकार को बनाया चोरों ने निशाना, दिनदहाड़े बड़े इत्मीनान से किया लाखो का माल साफ,CCTV में कैद

आशु चौधरी ने भी रैली का नेतृत्व करते हुए कहा की माँ गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए युवा और मातृ शक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने लोगो से सप्ताह में केवल २ घंटे माँ गंगा की सेवा करने की अपील की।

आशीष झा ने भी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा की गंगा को स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य भी है और नैतिक जिम्मेदारी भी है।

रैली में भाजपा नेत्री रीता चमोली, बृजेश शर्मा, नरेंद्र सिंह चंदेल, लव शर्मा, मनु रावत, रेनू शर्मा, कमला जोशी, चेतन चौधरी, रोहित वर्मा, पंकज, रीमा गुप्ता , धर्मेंद्र चौहान, शिकलहर पालीवाल, मोहित, मनप्रीत, रेनू त्यागी, रेनू लोधी, तृप्ता, लक्ष्मी नेगी, सविता यादव, सरिता सिंह, राजन खन्ना, अभिमन्यु, मोनू शर्मा , विमला नौटियाल, अमन वर्मा, देवांग शर्मा, अंकुर सैनी, रोहन राणा, विवेक यादव, ऋतिक यादव, प्रितशिखा शर्मा, प्रियंका खरे, शगुन वर्मा, आदर्श, आदित्य, अमित, नवीन, कुसुम गाँधी, मीनू शर्मा तृप्ता आदि सहित अनेक युवा हुए महिलायें शामिल थी।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.