फिर बनाया महिला को गुलदार ने अपना निवाला, आखिर कब मिलेगी इन गावं के लोगो को गुलदार के आतंक से निजात

ऋषिकेश,
इंसान और जानवरो के बीच संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही है।  जंगलो से निकलकर खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे है और यही बड़ी वजह है इन्सानों के साथ उनके संघर्ष की।  देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र  के राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में पिछले कुछ समय से आदमखोर गुलदार का आंतक बना हुआ है। आज फिर गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। गुलदार का शिकार बनी 55 साल की महिला गोहरी माफ़ी की रहने वाली थी।  राजाजी पार्क की मोतीपुर रेन में ही तीन साल के अन्दर ही गुलदार अभी तक 18 लोगों को अपना निवाला बना चुका है।
राजाजी टाइगर रिज़र्व की मोतीपुर रेंज में गोहारि माफ़ी इलाका गुलदार के आतंक का पर्याय बना हुआ है।  रायवाला के गौहरी माफ़ी क्षेत्र में गुलदार आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है।  आज सुबह गौहरी माफ़ी की रहने वाली 55 साल की महिला संपति देवी गुलदार का शिकार बन गयी।  संपत्ति देवी का शव गौहरी माफ़ी के जंगल से बरामद हुआ है।  बताया जा रहा है की महिला को गुलदार सुबह तड़के ही उस वक्त उठा कर ले गया जब महिला गावं के बाहरी इलाके में किसी काम से गयी हुए थी।  गुलदार ने महिला के कंधे और मुह को खाया हुआ है साथ ही गुलदार ने महिला की कलाई भी काटकर अलग कर दी है।  महिला का शव मिलने के बाद आस पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आदमखोर गुलदार के बढ़ते आतंक से आसपास के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है और आज महिला का शव मिलाने के बाद वंहा पंहुचे वन अधिकारियों के सामने गावं वालों ने जमकर हंगामा किया। वहीँ ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर जांच में जुट गई है।
 रायवाला और आसपास के करीब एक दर्जन गावं गुलदार के आतंक से प्रभावित है।  रायवाला, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और हरिपुरकलां में गुलदार की दशहत और आतंक सबसे ज्यादा है।  इन गाँवों मेंगुलदार का आतंक तीन सालों से थमने का नाम नही ले रही है। एक के बाद एक करके गुलदार ने अब तक पूरे 18 लोगों को निवाला बना लिया है।  लेकिन पार्क प्रशासन आदमखोर गुलदार से लोगों की जानमान की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुआ है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.