जल संस्थान की लापरवाही हरिद्वार वासियों के साथ श्रद्धांलुओं पर पड़ रही भारी – यात्रा सीजन के वक्त भी कम और दूषित पानी की सप्लाई से परेशान हरिद्वार वासी एवं श्रद्धालु

हरिद्वार मे यात्रा सीजन चरम पर है, मगर ऐसे मे भी जल संस्थान पूरी तरह से लापरवाही बना हुआ है। पीने के पानी के संकट से स्थानीय निवासी और श्रद्धांलू बेहाल है। एक तो पानी की सप्लाई काफी कम हो रही है ऊपर से नालो मे दूषित पानी आने से महामारी का खतरा पैदा हो रहा है। जल संस्थान के खिलाफ स्थानीय लोगो मे बेहद आक्रोश है

आज सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में नागरिकों ने जल संस्थान के खिलाफ खड़खड़ी में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार धर्म नगरी जहां यात्रा सीजन चरम पर है। चारों तरफ मां गंगा निवास करती है जिसका जल चारों तरफ बहता है। फिर भी पानी की ऐसी किल्लत है जिससे यात्री हो या नगरवासी दोनों परेशान है।

दूसरी तरफ अब दूषित पानी की सप्लाई ने नगर वासियों को भारी बीमारिया झेलने को मजबूर कर दिया है। पानी की सप्लाई न के बराबर हो रही है लेकिन बिल पूरे 24 घण्टे के हिसाब से लिया जाता है। 24 में से सिर्फ 6 घण्टे पानी की सप्लाई होती है। वो भी बिना प्रेशर हल्का पानी जो ऊपरी इलाको में ऊपरी मंजिलों पर नही चढ़ पाता है। पानी के नाम पर करोड़ो रूपये के बजट ठिकाने लगा दिए जाते है लेकिन समस्या पहले जैसी बनी रहती है।

सुनील सेठी ने कहा की मुख्यमंत्री धामी जी ने कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में पानी की समस्या सुधारने के आदेश जल संस्थान को दिए थे लेकिन उनके आदेशो का भी जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नही हो रहा है। हरिद्वार में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। साथ ही शहर के कई इलाकों जैसे कोरा देवी, खड़खड़ी, मायापुर, रामगढ़, नई बस्ती, भीमगोडा, हरकी पौड़ी , भूपतवाला में सप्लाई कम के साथ साथ गन्दा पानी पीने को भी मजबूर हो रहे है नगरवासी। कम सप्लाई के साथ साथ दूषित पानी की लगातार सप्लाई की शिकायतो के बावजूद अधिकारी न तो समस्या दूर कर रहे है न ही जनता के फोन उठाते है ।

सेठी ने आज पुनः मुख्यमंत्री को जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रही समस्या के निदान की मांग की एवं जल संस्थान को चेतावनी देते हुए समस्या जल्द से जल्द दूर करने की मांग की अन्यथा दफ्तरों के बाहर धरना लगाया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विनोद गिरी, मयंक सैनी,एस एन तिवारी, शिवोम शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, अमित कमती, सचिन अग्रवाल, रवि कुमार, मोहित कुमार, दीपक मेहता, बंटी कुमार,मनीष धीमान, सुभाष ठक्कर, राजू कुमार उपस्तिथ रहे

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.