हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से अनुपमा रावत ने किया नामांकन, जबकि हरिद्वार सीट से समाजवादी पार्टी से डॉक्टर सरिता अग्रवाल ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस की हरिद्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार  अनुपमा रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। अनुपमा रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी है और इस बार हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में 2017 में मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पिता हरीश रावत यंहा से चुनाव लड़े थे मगर उन्हें भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने 10 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया था। इस बार हरीश रावत को कांग्रेस पार्टी ने पहले रामनगर और फिर लालकुंवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है और उनकी बेटी को हरिद्वार ग्रामीण सीट पर भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सामने मैदान में उतारा है।

आज ही हरिद्वार सीट से ही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर सरिता अग्रवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। डॉक्टर सरिता अग्रवाल पिछले दिनों ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए थी। उन्हें सपा ने हरिद्वार से अपना उम्मीदवार बना कर भाजपा व कांग्रेस को चुनौती देने की कोशिश की है। सरिता अग्रवाल हरिद्वार सीट से एकमात्र महिला उम्मीदवार है। सरिता अग्रवाल रेलवे सलाहकार समिति की सदस्य है और समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत सक्रिय रहती है।

सरिता अग्रवाल के नामांकन के वक्त डॉ राजेन्द्र पाराशर ,प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी उत्तराखंड, लव दत्ता ,राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा, श्रवण शंखधार ,राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी, शुभम तिवारी ,महानगर अध्यक्ष हरिद्वार, महंत शुभम गिरी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कपिल शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.