मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज की फांस से हलकान हरीश रावत ने भाजपा पर फोड़ा डिजिटल बम, सोशल मीडिया पर दिया भाजपा के आरोपो का जवाब, कहा हमने करवा चौथ की भी घोषित कराई थी छुट्टी

राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वायदे और जुम्मे की छुट्टी बना कांग्रेस के गले की फांस, हरीश रावत पंर भाजपा हुए हमलावर हो गई है। हरीश ने फेसबुक पर भाजपा के हमले के जवाब में अपनी सफाई दी है। हरीश रावत ने थोड़ी देर पहले अपने फेसबुक पेज पर भाजपा पर पलटवार किया है। रावत ने कहा” भाजपा कभी जुमे की छुट्टी के नाम पर तो कभी मेरी टोपी के नाम पर झूठ बोलती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव को हिन्दू मुस्लिम बनाने की कोशिश कर रही है।  हरीश रावत ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में ध्रुविकरण के लिए यह सब कर रही है जबकि वह जनता को यह नही बता रही है कि मैंने अपने कार्यकाल में छठ पूजा की भी छुट्टी की थी, अपनी बहनों के लिये करवा चौथ की भी छुट्टी की थी। यही नही दलित भाइयों के लिए रविदास जयंती पर भी छुट्टी की थी। इसके अलावा उत्तराखंड संस्कृति के महापर्व  हरेला पर राज्य अवकाश और फूलदेई से लेकर घुघुतिया व अन्य पर्वो को राज्य नीति से जोड़ कर उत्साह पूर्वक मनाने की योजना को लागू किया था।

हरीश रावत ने कहा कि राज्य में संस्कृत यूनिवर्सिटी बनाई तब किसी भाजपाई ने इस पर बात नही की थी अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.