बड़ी ख़बर- आर्मी सेंटर में मतदान के वायरल वीडियो से सियासी गलियारों में खलबली, हरीश रावत ने ट्वीट किया वीडियो, एक ही व्यक्ति द्वारा कई मतपत्रों पर वोट देने का आरोप, चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देर शाम एक वीडियो ट्वीट करके उत्तराखंड में हुए चुनाव को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। हरीश रावत ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमे किसी एक जगह पर कई मतपत्रों पर एक ही व्यक्ति द्वारा टिक लगाए जा रहे है। ये पोस्टल बैलेट बताए जा रहे है और हरीश रावत ने ट्वीट में इस वीडियो को किसी आर्मी सेंटर का बताते हुए कहा है

 

“एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा? ”

 

हरीश रावत ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक व्यक्ति मतपत्रों पर टिक कर रहा है और उसके आसपास कुछ अन्य लोगो की आवाज भी सुनाई दे रही है। जिसमे अन्य व्यक्ति टिक लगाने वाले से कह रहा है कि सटासट डाल दो और आप फिर थोड़ी देर आराम करो, टिक टिक मारो सब मे,

दूसरा व्यक्ति यह भी कहता है कि एक वोट भी कीमती है देश के विकास में,

साथ खड़ा व्यक्ति यह भी कह रहा है कि कांग्रेस को नही देना है वोट, दो ही जगह जाएंगे, निर्दलीय या भाजपा को,

मगर ये जिस चुनाव निशान पर टिक करते दिख रहे है वह वह किसी निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव निशान नजर आ रहा है।

हरीश रावत ने इस वीडियो पंर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा है।

यह वीडियो करीब 2 मिनट 22 सेकेंड का है, मगर यह किस आर्मी सेंटर का और कंहा का है इसका हरदा ने अपने ट्वीट में कोई जिक्र नही किया है। वीडियो में जिन व्यक्तियो की आपसे बातचीत है उनकी भाषा उत्तराखंड की लग रही है। मगर यह नया वीडियो है या पुराना इसका भी कोई पता नही है। बहरहाल हरदा ने यह वीडियो ट्वीट कर उत्तराखंड की राजनीति में सनसनी पैदा कर दी है। अभी मतगणना 10 मार्च को होनी है और  कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना को देखते हुए हरीश रावत खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए जोर आजमाइश कर रहे है।

 

हरीश रावत के इस वीडियो की फ्रंट पेज न्यूज पुष्टि नही करता है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.